Advertisement

'सेल्फी विद डॉटर्स' पर छिड़ा ट्विटर वार, एक्टर आलोक नाथ ने कविता कृष्णन को दी गाली

पीएम मोदी का 'सेल्फी विद डॉटर्स' की पहल पर पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट करने वाली सीपीआई नेता और सोशल ऐक्टिविस्ट कविता कृष्णन के खि‍लाफ ट्विटर पर जंग छिड़ गई है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

पीएम मोदी का 'सेल्फी विद डॉटर्स' की पहल पर पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट करने वाली सीपीआई(एमएल) नेता और सोशल ऐक्टिविस्ट कविता कृष्णन के खि‍लाफ ट्विटर पर जंग छिड़ गई है.

पीएम मोदी की इस पहल की आलोचना करने वाली कविता कृष्णनन के खि‍लाफ जहां कई ट्वीट किए जा रहे हैं वहीं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा माने जाने वाले एक्टर आलोक नाथ ने कविता कृष्णनन ट्विटर पर गाली तक दे डाली. हालांकि कई लोगों द्वारा विरोध किए जाने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट को हटा दिया. लेकिन कविता कृष्णनन ने उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. आलोक नाथ ने कविता कृष्णन को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा 'जेल द बिच'.

Advertisement

कविता ने फेसबु‍क और ट्विटर  पर आलोक के ट्वीट के बारे में लिखा,' आलोक नाथ जैसे मोदी भक्त जो औरतों के लिए 'बिच' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं वे बेटियों और बहनों के लिए महान काम करेंगे.'

गौरतलब है कि पीएम मोदी के सेल्फी विद डॉटर्स की मुहीम के लिए कविता कृष्णनन ने ट्वीट कर लिखा था,  'असमर्थ पीएम के साथ सेल्फी लेने से सावधान रहें उनका रिकॉर्ड बेटियों का पीछा करने का रहा है. '

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement