Advertisement

दिवाली पर दिल्ली को लग रहा है धुएं से डर, हवा का स्तर हुआ निम्न

दिवाली की तैयारी जो़रों पर है और त्योहार का उत्साह भी उफान पर है. लेकिन एक डर भी दिल्ली को सता रहा है और ये है धुएं का. दिल्ली में हर साल दिवाली के आसपास हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है और ये खतरनाक स्तर पर भी पहुंच जाती है. यही नहीं दिवाली के बाद मौसम में आने वाले बदलाव से भी दिल्ली में प्रदूषण का खतरा और भी बढ़ता जाता है.

दिवाली के मौके पर बढ़ेगा प्रदूषण दिवाली के मौके पर बढ़ेगा प्रदूषण
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

दिवाली की तैयारी जो़रों पर है और त्योहार का उत्साह भी उफान पर है. लेकिन एक डर भी दिल्ली को सता रहा है और ये है धुएं का. दिल्ली में हर साल दिवाली के आसपास हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है और ये खतरनाक स्तर पर भी पहुंच जाती है. यही नहीं दिवाली के बाद मौसम में आने वाले बदलाव से भी दिल्ली में प्रदूषण का खतरा और भी बढ़ता जाता है.

Advertisement

2 दिन बाद दीपावली है और इस मौके पर हवा में प्रदूषण तो घुलेगा ही. लेकिन उससे पहले ही दिल्ली की हवाएं बेहद प्रदूषित हैं. लोधी रोड में तो हवा का स्तर निम्न दर्जे तक पहुंच गया है. दिल्ली के मौसम विभाग के बाहर स्क्रीन के जरिए एयर क्वालिटी इंडेक्स को दर्शाया जा रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से यहां की हवा प्रदूषित बनी हुई. यहां पीएम 2.5 का स्तर 266 तक पहुंच गया है. यह हाल तब है जब लोधी रोड में हैवी कमर्शियल गाड़ियां प्रतिबंधित है और यहां बड़ी तादाद में हरियाली है.

राजधानी में प्रदूषण के खतरे को देखते हुए, धुएं वाले पटाखे नहीं फोड़ने और आतिशबाज़ी को कम करने की अपील की जा रही है और लोग भी यही महसूस कर रहे हैं. लोगों के इसी मूड को भांपने के लिए हम दिल्ली की सड़कों पर निकले, तो प्रदूषण को डर तो दिल्ली वालों के मन में दिखा, लेकिन त्योहार का उत्साह भी इस डर पर कभी-कभी हावी नज़र आ रहा है.

Advertisement

दिल्ली में फेसबुक के ज़रिए सफाई अभियान का ग्रुप चलाने वाले राजीव जैन कई जगहों पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कर चुके हैं. लोग उनकी इस मुहिम से जुड़ भी रहे हैं, क्लीन दिल्ली के मिशन के साथ लोगों का जुड़ाव दिखता है कि लोग न सिर्फ अपने आसपास साफ-सफाई चाहते हैं, बल्कि वो साफ हवा और स्वच्छ वातावरण के लिए भी अपना योगदान करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इसके लिए उनमें जागरुकता लाने की ज़रूरत है. इसलिए इस बार ग्रुप की तरफ से लोगों को त्यौहार इस तरह से मनाने की अपील की जा रही है, जिसमें प्रदूषण कम से कम हो और उत्साह में कोई कमी न आए.

शहर की सड़कों पर दिवाली के बाद होने वाली गंदगी को साफ करने का बीड़ा उठाने वाले डीके शर्मा भी मानते हैं कि त्योहार के उत्साह में लोग भूल जाते हैं कि प्रदूषण और गंदगी उनकी सेहत के लिए भी ठीक नहीं है. इसकी जिम्मेदारी समाज की भी है कि गंदगी को न फैलने दें और लोगों में जागरुकता लाएं.

दिल्ली में राजनीतिक पार्टियों को भी अंदा़जा है कि प्रदूषण कितना बड़ा मुद्दा है, इसीलिए लोगों को प्रदूषण को कम करने की अपील की जा रही है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि पिछले साल सरकार ने प्रदूषण को खत्म करने के लिए ऑड-इवन फार्मूला शुरू किया, लेकिन उसके बाद प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कुछ नहीं किया गया. अब फिर दिवाली आई है, लोग जागरुक हो रहे हैं और कम प्रदूषण फैले इस तरह के तरीकों से त्योहार मनाने की शुरुआत हो भी गई है. उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि लोग इस बार भी प्रदूषण न फैलाने वाले तरीकों से त्योहार मनाएंगे, लेकिन सरकार को भी दिवाली के बाद जो ज़हर दिल्ली की हवा में घुलता है उसके लिए पहले से तैयारी करनी चाहिए थी.

Advertisement

अब दिवाली नजदीक है और पटाखों को लेकर लोग तैयार भी हैं, लेकिन उम्मीद यही करते हैं कि लोग कम से कम पटाखे जलाएंगे. जिससे ध्वनि और वायु प्रदूषण कम होगा, लेकिन दिल्ली को दिवाली के बाद ठंड के मौसम में होने वाले प्रदूषण से लड़ने के लिए भी तैयार होना होगा. इसकी सबसे अच्छी शुरुआत यही होगी कि दिवाली बिना धुएं वाली मनाई जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement