Advertisement

दिल्ली की हवा हुई 'जहरीली' तो... जनता ने बनाए खास प्लान...

दूषित हवा में सांस लेने से बचने के लिए लोग इस मौसम में दिल्ली-एनसीआर से पलायन करने को मजबूर हैं. जो अफोर्ड कर सकते हैं वो वीकेंड या लंबी छुट्टियां लेकर पहाड़ों का रुख कर रहे हैं जहां प्रदूषण नहीं है. पर चौंकाने वाली बात ये है कि ज्यादातर युवा देश छोड़ कर विदेशों में बसने का मन बना चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
स्मिता ओझा/कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:40 AM IST

एक समय था जब लोग तपती गर्मी के बाद सर्दियों का इंतजार करते थे, चढ़ती सर्दी में धुंध और गुनगुनी धूप में लोग बाहर निकल कर गरम-गरम चाय की चुस्की का आनंद उठाने के बहाने ढूंढते थे और एक समय अब है जब नवंबर के दूसरे हफ्ते में लोगो का बाहर निकल कर खाना-पीना तो दूर सांस लेना तक दुश्वार हो गया है. कारण है बढ़ता प्रदूषण और उसको रोकने में सरकार और प्रशासन की नाकामी और आम जनता में जागरूकता का अभाव. हर दिन दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. हालात खतरे की घंटी बजा रहे हैं और आम जनता त्राहिमाम् कर रही है.

Advertisement

दूषित हवा में सांस लेने से बचने के लिए लोग इस मौसम में दिल्ली-एनसीआर से पलायन करने को मजबूर हैं. जो अफोर्ड कर सकते हैं वो वीकेंड या लंबी छुट्टियां लेकर पहाड़ों का रुख कर रहे हैं जहां प्रदूषण नहीं है. पर चौंकाने वाली बात ये है कि ज्यादातर युवा देश छोड़ कर विदेशों में बसने का मन बना चुके हैं.

गुरुग्राम में विप्रो जैसी बड़ी कंपनी में अच्छे पद पर कार्यत इंदरप्रीत का कहना है, "यहां की सबसे बड़ी समस्या ये है कि हम इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में जुटे हैं पर पर्यावरण की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा. हमारे नेताओं और प्रतिनिधियों की सबसे बड़ी कमी है कि वो आम जनता के बारे में सोचते ही नहीं हैं. ऐसे में क्या करना यहां रह कर."

इंदरप्रीत की तरह ही दिल्ली में टेक महिंद्रा में टीम लीड वरुण भी जल्द से जल्द अपने परिवार के साथ विदेश में बसने की जुगत में है. उनका कहना है, "हमारे देश में लाइफ की वैल्यू नहीं है. यहां सबसे सस्ती आम आदमी की जान है जिसके बारे में कोई सोंचने वाला नहीं. मैं विदेश इसलिए जा रहा हूं क्योंकि वहां करप्शन के बावजूद नेताओं में जनता का खौफ है और वो उनके नागरिकों की जरूरतों को सबसे ऊपर रखते हैं ना कि अपने स्वार्थ को. खुद देख लीजिए क्या हाल बना दिया है देश की राजधानी का और आगे भी हालत बदतर ही होंगे."

Advertisement

लोगो के विदेशों में सेटल होने की टेंडेंसी तो हमेशा से ही रही है पर इन दिनों आंकड़े बताते हैं कि किसी विदेशी शहर में परमानेंट रेसीडेंसी की चाहत रखने वाले लोगो की संख्या में इजाफा हुआ है. और जो ऐसा नहीं कर पा रहे है वो वीकेंड या लंबी छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ दूर जा रहे हैं.

ट्रेवल ट्रायंगल के आकाश का कहना है, "निराशा होती है, मैं ट्रेवल एजेंसी का हिस्सा हो कर ये देख रहा हूं कि लोग बाहर घूमने के बजाय दूषित हवा से बचने के लिए जा रहे हैं. किसी भी ट्रेवल एजेंसी के लिए ये सबसे मुनाफे का समय है पर एक नागरिक होने के नाते मैं मायूस हूं अपने देश के सिस्टम से."

इन सब के बीच मध्यमवर्गीय या उससे नीचे के परिवार मजबूरन दिल्ली-एनसीआर की दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. और जरा ऐसे परिवारों की सोचिए जिनके पास ना तो गाड़ी है और ना ही एसी या फ्रिज है वो प्रदूषण फैलाने वाली किसी भी लग्जरी का हिस्सा नहीं हैं पर फिर भी सबसे ज्यादा नुकसान उन्हीं को उठाना पड़ रहा है क्योंकि ना तो वो फैमिली ट्रिप अफोर्ड कर सकते हैं ना ही मास्क खरीदना. ऐसे में सभी मायूस चेहरों से यही पूछ रहे हैं हम जाएं तो जाएं कहां?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement