Advertisement

पेरियार विवाद: एक्टर रजनीकांत के बयान पर बवाल, घर के पास हो रहा प्रदर्शन

सुपरस्टार रजनीकांत की ओर से द्रविड़ आंदोलन के प्रणेता पेरियार को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. टिप्पणी के बाद रजनीकांत के घर के बाहर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

एक्टर रजनीकांत (File) एक्टर रजनीकांत (File)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

  • रजनीकांत के घर के बाहर प्रदर्शन
  • घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात

तमिलनाडु में पेरियार विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक्टर रजनीकांत के बयान के विरोध में द्रविड़ विदुलाई काजगम के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन सेम्मोजी पोन्गा में हो रहा है, जो रजनीकांत के घर से एक किलोमीटर दूर है.

हालांकि प्रदर्शनकारियों को देखते हुए रजनीकांत के घर के बाहर और सड़क पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए कई बसें खड़ी की गई हैं.

Advertisement
माफी नहीं मांगेंगे रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत के द्वारा दक्षिण में द्रविड़ आंदोलन के प्रणेता पेरियार को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद बना हुआ है और मंगलवार को कई प्रो-तमिल ग्रुपों की ओर से रजनीकांत के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.

इस प्रदर्शन से पहले रजनीकांत ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि अपने बयान को लेकर वो माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है.

रजनीकांत ने बीते दिनों एक बयान दिया था कि पेरियार लगातार हिंदू देवी-देवताओं के विरोध में बयानबाजी करते थे, लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं कहा था. इसी को लेकर तमिलनाडु में विवाद गहराया गया और एक गुट की ओर से रजनीकांत का विरोध शुरू कर दिया गया था.

मैंने कुछ गलत नहीं कहाः रजनीकांत

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए सुपरस्टार रजनीकांत ने अखबारों की कुछ तस्वीरें दिखाईं और कहा कि जिस बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है, उसमें कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा, 'साल 1971 में ये मसला उठा था, तब अखबारों में ये सब छप चुका है मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. मैं माफी नहीं मांगूंगा.'

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- CAA पर अब किसी भी हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं, चार हफ्ते बाद संविधान पीठ पर फैसला

दूसरी ओर, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत का समर्थन किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में कहा कि इस मसले पर मैं रजनीकांत के साथ हूं, 1971 की रैली के मसले पर राम-सीता को लेकर जो कहा गया उस पर मैं अभिनेता के साथ हूं. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर रजनीकांत कहेंगे तो वह इस मसले पर कोर्ट में भी उनका साथ देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement