Advertisement

MP में सूर्य देव के खिलाफ कार्रवाई की मांग, लगा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप

मध्य प्रदेश के शाजापुर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने गर्मी से बेहाल होकर सूर्य देव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शख्स के मुताबिक सूर्य देव उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं.

सूर्यदेव के खिलाफ शिकायत सूर्यदेव के खिलाफ शिकायत
सुरभि गुप्ता/IANS
  • शाजापुर,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

यूं तो गर्मी से सभी परेशान रहते हैं और चिलचिलाती धूप में सूरज से बचने की कोशिश भी करते हैं. क्या आपने कभी सोचा था कि गर्मी के लिए कभी सूर्य देव के खिलाफ शिकायत की जा सकती है? मध्य प्रदेश के शाजापुर के शिवपाल सिंह ने गर्मी के लिए जिम्मेदार सूर्य देव के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

सूर्य देव कर रहे हैं प्रताड़ित!
पुलिस के नाम सोशल मीडिया में भेजे गए आवेदन में शिवपाल ने कहा कि सूर्य देव अपनी गर्मी से उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहे हैं, लिहाजा भारतीय संविधान के मुताबिक सूर्य देव के खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई करे.

कौन है ये शिवपाल?
कोतवाली के थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बुधवार को बताया कि अभी तक उनके पास ऐसा कोई लिखित आवेदन नहीं आया है, मगर फेसबुक और वॉट्सएप पर शिवपाल नामक व्यक्ति ने शिकायती आवेदन वायरल किया है, यह शिवपाल कौन है, इसका भी पता नहीं चला है. उनके थाना क्षेत्र में तीन शिवपाल हैं, मगर कोई भी यह स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि उसने यह आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

तो क्या सूर्य देव के खिलाफ होगी कार्रवाई?
वर्मा से जब पूछा गया कि इस तरह का लिखित आवेदन आने पर किस तरह की कार्रवाई का प्रावधान है, तो उनका कहना है कि यह बात प्राकृतिक घटनाओं से संबंधित है, लिहाजा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement