Advertisement

राजस्थान सरकार के विवादित अध्यादेश के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई आज

सरकार ने भले ही अध्यादेश को विधानसभा में बिल के रूप में पेश बिल को विरोध के बाद प्रवर समिति को भेज दिया है, मगर सात सितंबर 2017 को जारी ये अध्यादेश अगले 40 दिनों तक राजस्थान में लागू रहेगा.

राजस्थान हाईकोर्ट राजस्थान हाईकोर्ट
दिनेश अग्रहरि/शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

राजस्थान में वसुंधरा सरकार के लोकसेवकों को कोर्ट और मीडिया से संरक्षण देनेवाले अध्यादेश के खिलाफ लगी पांच याचिकाओं पर राजस्थान हाईकोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

सरकार ने भले ही अध्यादेश को विधानसभा में बिल के रूप में पेश बिल को विरोध के बाद प्रवर समिति को भेज दिया है, मगर सात सितंबर 2017 को जारी ये अध्यादेश अगले 40 दिनों तक राजस्थान में लागू रहेगा.

Advertisement

राजस्थान सरकार ने अपना अध्यादेश वापस लेने से तकनीकी कारणों का हवाला देकर मना कर दिया है जिसके खिलाफ पांच याचिकाएं हाईकोर्ट में लगी है, जिसमें विवादित अध्यादेश को रद्द करने की मांग की गई है.

क्यों है विवाद

इस अध्यादेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सरकारी अफसर के खिलाफ एफआईआर सरकार की इजाजत के बिना दर्ज नही करवा सकता है. कोर्ट भी बिना सरकार की इजाजत के मुकदमा दर्ज करने का आदेश नही दे सकता है. साथ ही, सरकार ने मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश की अवधि 180 दिनों की रखी है और इन 180 दिनों में अफसर की पहचान उजागर करने की इजाजत मीडिया को भी नहीं है.

इस अध्यादेश के खिलाफ सबसे पहले अधिवक्ता अजय जैन ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे सुनवाई के लिए कोर्ट ने 27 अक्टूबर को दिन तय किया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के पूमनचंद भंडारी, सामाजिक संगठनों की तरफ से पीयूसीएल, कांग्रेस की तरफ से सचिन पायलट और एक अन्य याचिका राजस्थान हाईकोर्ट में अत्री कुमार दाधीच ने लगाई है. कोर्ट इन सभी याचिकाओं पर एक साथ कल सुनवाई करेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement