Advertisement

पेट्रोल और डीजल की आज नहीं बढ़ी कीमतें, महानगरों में ये है दाम

पिछले महीने अगस्त से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आ रहे उछाल की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं. इसके अलावा गिरते रुपये ने भी मुसीबत बढ़ाई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी पर बुधवार को विराम लग गया है. बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 90.22 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. डीजल यहां पर 78.69 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.

मुंबई के अलावा दिल्ली की बात करें तो यहां पर आपको 82.86 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. चेन्नई में इसके लिए आपको 86.13 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 84.68 रुपये प्रति लीटर का है.

Advertisement

डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके चलते दिल्ली में एक लीटर डीजल कल की ही कीमत 74.12 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.चेन्नई में 78.36 और कोलकाता में यह 75.97 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.

बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र के कई शहरों में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 91 रुपये से भी ज्यादा चुकाने पड़ रहे थे.

पिछले महीने अगस्त से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आ रहे उछाल की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं. इसके अलावा गिरते रुपये ने भी मुसीबत बढ़ाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement