Advertisement

ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट से पहले #63notout फिल ह्यूज को दी गई श्रद्धांजलि

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज को उनकी पहली बरसी पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दिन रात के पहले टेस्ट के दौरान याद किया गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेल चुके 25 बरस के ह्यूज की पिछले साल 27 नवंबर को मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण मौत हो गई थी.

फिलिप ह्यूज फिलिप ह्यूज
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज को उनकी पहली बरसी पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दिन रात के पहले टेस्ट के दौरान याद किया गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेल चुके 25 बरस के ह्यूज की पिछले साल 27 नवंबर को मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण मौत हो गई थी. उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक घरेलू मैच के दौरान सिर पर बाउंसर लगा था.

Advertisement


ह्यूज को बॉल फेंकने वाले गेंदबाज सीन एबॉट थे.

ह्यूज की मौत से ऑस्ट्रेलिया और विश्व क्रिकेट जगत सकते में आ गया था.

ह्यूज के परिवार के अनुरोध पर उनकी बरसी का कार्यक्रम सादा रखा गया.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने उनकी याद में बांह पर काली पट्टी बांधी.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ट्वीट किया, ‘हमारे करीबी दोस्त स्मिथ को खोने के बाद एक साल बीत गया. हमने आज भी हमेशा की तरह तुम्हे याद किया ब्रूज. हैशटैग 63 नाट आउट हैशटैग 408 फोरएवर.’

 


एडिलेड ओवल के स्कोरबोर्ड के पास लगी वीडियो स्क्रीन पर ट्रिब्यूट दिखाया गया. स्कोरबोर्ड पर लिखा था ‘रिमैम्बरिंग 408.’ तीन मिनट की श्रद्धांजलि के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement