Advertisement

फिलिप ह्यूज को बाउंसर फेंकने वाले सीन एबॉट ने गेंदबाजी शुरू की

फिलिप ह्यूज की मौत का कारण बनी बाउंसर गेंद को फेंकने वाले तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने मैदान पर घटी उस दुर्घटना के बाद फिर से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है.

सीन एबॉट सीन एबॉट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

फिलिप ह्यूज की मौत का कारण बनी बाउंसर गेंद को फेंकने वाले तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने मैदान पर घटी उस दुर्घटना के बाद फिर से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है.

पिछले सप्ताह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एबॉट के बाउंसर पर ह्यूज चोटिल हो गये थे और बाद में उनकी मौत हो गई. इसके बाद प्रतिभाशाली और कड़ी मेहनत करने वाले एबॉट को लेकर चिंता जतायी जा रही थी.

Advertisement

कूरियर मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस 22 वर्षीय गेंदबाज ने न्यू साउथ वेल्स के शुरुआती सत्र में एससीजी की नेट्स पर गेंदबाजी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल दो महीने पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे और टी20 में पदार्पण करने वाले एबॉट का जितनी जल्दी हो सके क्रिकेट में वापसी का प्रयास उत्साहजनक संकेत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement