Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Aprilia SR150 Race Edition

इटली के Piaggio ग्रुप ने भारत में अपने पिछले साल लॉन्च किए Aprilia SR 150 का रेस एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसे स्पोर्टी लुक दिया गया है जिससे फास्ट राइड और फास्ट एक्सिलिरेशन मिलेगा. जानिए इसके बाकी फीचर्स...

Aprilia SR 150 Aprilia SR 150
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

इटली के Piaggio ग्रुप ने भारत में Aprilia ब्रांड का अपना दूसरा क्रॉसओवर स्पोर्ट स्कूटर Aprilia SR 150 रेस एडिशन लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 70,288 (एक्स-शोरूम, मुंबई) रुपये रखी गई है. नाम के ही अनुरूप नए Aprilia SR 150 रेस एडिशन को स्पोर्टी लुक दिया गया है.

रिलीज होने से पहले ही Baahubali होगा आपके मोबाइल पर!

इंजन:
नए Aprilia SR 150 रेस एडिशन में 154.8cc, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 10.4 bhp का पिक पॉवर और 11.4Nm का पिक टार्क पैदा करता है साथ ही इसमें CVT ट्रांसमिशन है. CVT ट्रांसमिशन होने से Sr 150 रेस एडिशन थोड़ा फास्ट तो हो जाएगा पर इससे इसकी फ्यूल एफिसियंसी थोड़ी प्रभावित होगी.

Advertisement

इस शहर को मिलेगा फास्ट Wi-fi, यहां बनेगा दुनिया का पहला गूगल स्टेशन

डिजाइन:
नया SR 150 रेस एडिशन डिजाइन में स्टैंडर्ड SR 150 की ही तरह होगा जो पिछले साल लॉन्च हूई थी. ये रेस एडिशन टॉप से ग्रे, रेड और ग्रीन बॉडी ग्रॉफिक्स के साथ आएगा वहीं इसके एलॉय व्हील्स रेड कलर में पेंटेड होंगे. SR 150 रेस एडिशन Aprilia के MotoGP मशीन की तरह होगा.

कॉम्पिटिशन:
बाजार में आने के बाद Aprilia SR 150 रेस एडिशन का मुकाबला Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement