Advertisement

साउथ सूडान में हुआ प्लेन क्रैश, 41 की मौत, बच्चे समेत दो लोग जिंदा बचे

दक्ष‍िणी सूडान में बुधवार को एक कार्गो विमान टेकऑफ करने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया. राजधानी जुबा में हुए इस हादसे में अब तक 41 लोगों के मरने की खबर है.

रोहित गुप्ता
  • जुबा ,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

दक्ष‍िणी सूडान में बुधवार को एक कार्गो विमान टेकऑफ करने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया. राजधानी जुबा में हुए इस हादसे में अब तक 41 लोगों के मरने की खबर है.

एक पुलिस अध‍िकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उसने घटनास्थल पर 41 शव देखे. प्रेजिडेंश‍ियल प्रवक्ता एटेनी वेक एटेनी ने बताया कि इस हादसे में एक बच्चा और क्रू का एक सदस्य जिंदा बच गए. उनके मुताबिक, विमान में क्रू के 10 से 15 सदस्यों समेत लगभग 20 लोग सवार थे.

Advertisement

नील नदी के पास हुए इस हादसे में वहां मौजूद कई लोग भी मारे गए. प्लेन क्रैश होने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement