Advertisement

रूस में PM मोदी को एयरपोर्ट पर मिला गार्ड ऑफ अॉनर

रूस के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत और रूस के बीच व्यापार बढ़ने से ना सिर्फ दोनों देशों को फायदा होगा बल्कि इसका असर पूरी दुनिया में दिखेगा.'

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस पहुंच गए हैं. उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों में बेहतर सहयोग की उम्मीद जताई है. उन्होंने रूस को भारत के बेहद खास दोस्तों में से एक बताते हुए कहा कि दोनों देशों का नाता काफी गहरा है. मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

रूस के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत और रूस के बीच व्यापार बढ़ने से ना सिर्फ दोनों देशों को फायदा होगा बल्कि इसका असर पूरी दुनिया में दिखेगा.' उन्होंने कहा, 'सरकार बनाने के बाद से अब तक द्विपक्षीय वार्ता के लिए यह रूस की मेरी पहली यात्रा है, मैं इस दौरे को लेकर बेहद आशावादी हूं.'

Advertisement

'आर्थिक और सुरक्षा समझौतों के लिहाज से काफी अहम'
इस दौरे पर मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे और इसके अलावा वहां के कारोबारियों से मिलकर भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. पीएम मोदी 'फ्रेंड्स ऑफ इंडिया' नाम के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा, 'रूस दौरे को लेकर मैं आशान्वित हूं. यह दौरा आर्थिक और सुरक्षा समझौतों के लिहाज से काफी अहम है.'

2001 में रूस गए थे मोदी
प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि बीते दशकों में भारत और रूस की दोस्ती की गवाह दुनिया है. उन्होंने बताया कि 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही दिनों बाद वह तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रूस दौरे पर गए थे.

24 दिसंबर को होगा सम्मेलन
विदेश सचिव एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा, 'यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से मोदी को एक निजी भोज के साथ होगी. द्विपक्षीय सम्मेलन 24 दिसंबर को होगा.' दोनों नेता क्रेमलिन में भारत और रूस की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ वार्ता भी करेंगे. विदेश सचिव ने कहा, 'उसके बाद मोदी मास्को में एक्सपो सेंटर में भारत के मित्रों और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.

Advertisement

यात्रा से पहले कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक
अपनी रूस यात्रा से पहले पीएम ने कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की. माना जा रहा है कि बैठक में कम से कम दो ऐसे समझौतों को मंजूरी दी गई, जिन पर रूस यात्रा के दौरान हस्ताक्षर होना है.

दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों में विस्तार
रूस और भारत संयुक्त रूप से 200 कामोव-226टी हेलीकॉप्टर का निर्माण करेंगे. इसे रक्षा के क्षेत्र में पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के तहत बड़ा कदम माना जा रहा है. भारत और रूस के बीच रणनीतिक संबंधों में विस्तार होने वाला है, विशेष रूप से परमाणु ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन, रक्षा और व्यापार के क्षेत्र में.

इससे पहले रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा था कि भारत रूस की ओर से उसे दूसरी परमाणु पनडुब्बी लीज पर दिए जाने की संभावनाएं तलाश रहा है. सुरक्षा और आर्थिक समझौतों के लिहाज से यह दौरा काफी अहम है. माना जा रहा है कि दौरे से भारत में निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.  बता दें कि बीते साल दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement