Advertisement

मोदी और हसीना करेंगे ‘हाट’ का उद्घाटन, दोनों देशों की चलेगी करेंसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना संयुक्त रूप से त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले से सटी बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया जिले की सीमा पर ‘हाट’ का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
aajtak.in
  • अगरतला,
  • 28 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना संयुक्त रूप से त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले से सटी बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया जिले की सीमा पर ‘हाट’ का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी की छह जून से शुरू हो रही दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान ढाका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों नेता ‘हाट’ का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. सिपाहीजाला के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डीके चकमा ने यह जानकारी दी.

Advertisement

हालांकि अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि उद्घाटन छह जून को किया जाएगा या अगले दिन. सीमा हाटों की स्थापना अंतरराष्ट्रीय सीमा की शून्य रेखा पर की जाती है जिसका एक हिस्सा भारतीय पक्ष में और एक हिस्सा बांग्लादेश पक्ष में होता है.

सीमाओं पर हाटों की स्थापना की जिम्मेदारी को संभालने वाली नोडल एजेंसी त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधक श्यामल देव ने बताया, ‘सीमाई इलाके के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग सप्ताह में एक बार हाट में कारोबार कर सकेंगे. ये लोग इन हाटों में स्थानीय रूप से निर्मित वस्तुओं और फसलों की खरीद-बिक्री करेंगे. इन हाटों में बेचे जाने वाले सामान पर कोई स्थानीय कर नहीं लगेगा और दोनों देशों की मुद्रा चलेगी.’

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement