Advertisement

जर्मनी में PAK के ख‍िलाफ सड़कों पर उतरे बलूच एक्टिव‍िस्ट, लगाए 'PM मोदी बलूचिस्तान लव्स यू' के नारे

जर्मनी के अलग-अलग शहरों में बलूचिस्तान में पाकिस्तान के दमन के खिलाफ बलूच एक्टि‍वि‍स्टों ने प्रदर्शन किए. जर्मनी के म्यून‍िख में कई बलूच एक्टि‍वि‍स्ट 'पीएम मोदी बलूचिस्तान लव्स यू' की तस्वीरें हाथ में लेकर पाकिस्तान के ख‍िलाफ नारे लगाए.

'पीएम मोदी बलूचिस्तान लव्स यू' की तस्वीरें लेकर बलूच लोगों ने म्यूनिख में प्रदर्शन किया 'पीएम मोदी बलूचिस्तान लव्स यू' की तस्वीरें लेकर बलूच लोगों ने म्यूनिख में प्रदर्शन किया
रोहित गुप्ता
  • म्यूनिख ,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

जर्मनी के अलग-अलग शहरों में बलूचिस्तान में पाकिस्तान के दमन के खिलाफ बलूच एक्टि‍वि‍स्टों ने प्रदर्शन किए. जर्मनी के म्यून‍िख में बलूच लोगों ने  'पीएम मोदी बलूचिस्तान लव्स यू' की तस्वीरें हाथ में लेकर पाकिस्तान के ख‍िलाफ नारे लगाए.

तीन दिन पहले भी जर्मनी में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हुई थी. बलोच लोग जर्मनी के लिपजिग में पाकिस्तान के ख‍िलाफ सड़कों पर उतरे थे. इन लोगों ने बलूचिस्तान में भारत की मदद के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया था. इनके हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी और ये पाकिस्तान से आजादी के मांग कर रहे थे.

Advertisement

पीएम मोदी के ख‍िलाफ प्रस्ताव पारित
पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र किया था और तभी से बलूच लोगों ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ प्रदर्शन और तेज कर दिए हैं. इसी भाषण के चलते 28 अगस्त को पीएम मोदी के बयान के खिलाफ बलूचिस्तान की असेंबली में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था.

बलूचिस्तान में लहराया था भारत का तिरंगा
एक हफ्ते पहले बलूचिस्तान में आजादी के समर्थकों ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया था. इन लोगों ने बलूचिस्तान के शहीद कहे जाने वाले नेता अकबर बुगती के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी लहराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement