Advertisement

कैबिनेट बैठक में कैशलेस ट्रांजैक्शन पर चर्चा, सभी मंत्रालय देंगे ई-पेमेंट को बढ़ावा

नोटंबदी पर संसद में हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात को कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई. बैठक में कैश लेस ट्रांजेक्शन बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा हुई और साथ ही ई-बैंकिंग को बढ़ावा पर भी जोर दिया गया.

विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार होगी रणनीति विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार होगी रणनीति
अमित कुमार दुबे/रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

नोटंबदी पर संसद में हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात को कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई. बैठक में कैश लेस ट्रांजेक्शन बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा हुई और साथ ही ई-बैंकिंग को बढ़ावा पर भी जोर दिया गया. इसके अलावा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने से संसद में उपजे विवाद और लोगों की हो रही परेशानियों पर भी मंत्रियों ने चर्चा की.

Advertisement

इस बीच नोटबंदी के बाद 500-1000 के पुराने नोटों को चलाने की मियाद गुरुवार को खत्म हो रही है. गुरुवार रात 12 बजे तक सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के पुराने नोट लिए जाएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस फैसले पर सरकार विचार कर सकती है. जिसमें 500 और 1000 के पुराने नोटों को सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 30 नवंबर तक चलाए जाने की छूट दी जा सकती है.

दरअसल नोटबंदी को लेकर विपक्ष एकजुट हो गया है. नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष सरकार को सड़क से लेकर संसद तक में घेरने की कोशिश में है. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष पीएम मोदी से नोटबंदी पर जवाब चाहते हैं. वहीं सरकार का कहना है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत तमाम मंत्री इस मुद्दे पर जवाब देने के लिए संसद में उपलब्ध हैं फिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है.

Advertisement

वहीं बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ई-बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का डिजिटल मनी पर फोकस है और इसी पर सरकार काम कर रही है. जेटली की मानें तो नोटबंदी से डिजिलट वैलेट से लेन-देन बढ़ेगा, क्योंकि देश में करीब 80 करोड़ कार्ड फिलहाल इस्तेमाल में हैं.

अब 1 दिसंबर तक नेशनल हाइवे पर टोल फ्री
नोटंबदी के बाद लोगों की परेशानी देखते हुए सरकार ने आम लोगों और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है. अब 1 दिसंबर तक देशभर में सभी टोल नाकों पर टैक्स नहीं वसूला जाएगा, यानी टोल नाकों पर 1 दिसंबर को वाहनों की आवाजाही बिल्कुल मुफ्त होगी. इससे पहले सरकार ने 24 नवंबर तक टोल टैक्स नहीं लगने का ऐलान किया था, जो मियाद गुरुवार रात को खत्म हो रही थी. लेकिन हालात को देखते हुए सरकार ने इसे फिर से बढ़ाने का ऐलान किया है.

वहीं नोटबंदी को लेकर बुधवार को वित्त मंत्रालय ने राहत का ऐलान किया. सरकार ने कहा कि 500 और 100 के पुराने नोट डाक विभाग की सेविंग अकाउंट में जमा कराए जा सकेंगे. वहीं, आज बिग बाजार से भी 2000 रुपये निकाले जा सकेंगे.

Advertisement

आज से कैश निकालने की सुविधा देगा बिग बाजार
फ्यूचर रिटेल की कंपनी बिग बाजार ने इस नई सुविधा का ऐलान मंगलवार को किया. फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी ने ट्वीट कर भी बताया कि 'गुरुवार से कोई भी बिग बाजार में डेबिट कार्ड का प्रयोग करके 2000 रुपये निकाल सकता है. बिग बाजार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है.

ई-वॉलेट से हटा स्विचिंग चार्ज
ई-वॉलेट से भी सरकार स्विचिंग चार्ज हटा चुकी है और 31 दिसंबर तक ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर भी सर्विस चार्ज हटाया जा चुका है. दास ने ये भी बताया किसानों तक फंड पहुंचाने के लिए नाबार्ड जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ रुपये जारी कर चुका है और नाबार्ड के जरिए किसानों को पैसा दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement