Advertisement

पीएम मोदी 12 अगस्त को फिर जाएंगे गुजरात, नर्मदा महोत्सव में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री मोदी अभी कुछ ही दिन पहले ही गुजरात दौरे पर थे. वहीं वे इस बीच फिर से 12 अगस्त के रोज गुजरात पहुंचेंगे. इस बार वे नर्मदा महोत्सव में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि नर्मदा को गुजरात प्रांत की लाइफलाइन के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में गुजरात सरकार नर्मदा नदी पर बनने वाले सरदार पटेल बांध के पूरे होने पर 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच नर्मदा महोत्सव यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा नर्मदा नदी के गुजरने वाले इलाकों से गुजरेगी और डभोई में खत्म होगी.

पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • ,
  • 15 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:38 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी अभी कुछ ही दिन पहले ही गुजरात दौरे पर थे. वहीं वे इस बीच फिर से 12 अगस्त के रोज गुजरात पहुंचेंगे. इस बार वे नर्मदा महोत्सव में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि नर्मदा को गुजरात प्रांत की लाइफलाइन के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में गुजरात सरकार नर्मदा नदी पर बनने वाले सरदार पटेल बांध के पूरे होने पर 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच नर्मदा महोत्सव यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा नर्मदा नदी के गुजरने वाले इलाकों से गुजरेगी और डभोई में खत्म होगी.

Advertisement

पीएम मोदी स्वयं 12 अगस्त को गुजरात को दौरा करेंगे. वे सरदार सरोवर बांध पर जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. यह यात्रा हर रोज गुजरात के 10 से 12 गांवों में घूमेगी. इसके साथ ही लोगों को जानकारी देगी कि नर्मदा के जरिए गुजरात को कितना फायदा हुआ. सरकार ने नर्मदा का पानी कच्छ तक कैसे पहुंचाया.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के साथ ही उन्होंने नर्मदा कन्ट्रोल अथॉरिटी ने नर्मदा के सरदार सरोवर बांध पर दरवाजा लगाने की अनुमति दी थी. यह काम आनंदीबेन पटेल के मुख्यमंत्रीत्व में तीन साल बाद खत्म हुआ. जिसे 17 जून को एक बार फिर नर्मदा कन्ट्रोल अथॉरिटी के जरिए बांध के दरवाजे बंद करने का ऑर्डर दिया गया और मुख्यमंत्री विजय रुपानी के जरिए बांध के दरवाजो को बंद किया गया. नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नर्मदा का काम महज तीन सालो में ही पूरा हो गया. इसकी वजह से नर्मदा में अब ज्यादा पानी संग्रहित होगा और सिंचाई के लिए भी ज्यादा पानी मिल सकेगा.

Advertisement

ध्यात्व्य है कि इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा को पाटीदार समाज और दलित समाज की ओर से भी खासा विरोध झेलना पड़ रहा है. इस वजह से भी पीएम मोदी लगातार गुजरात दौरे पर हैं. पहले वे दक्षिण गुजरात के सूरत, सौराष्ट्र के राजकोट और अब मध्य गुजरात में नर्मदा यात्रा के जरिए अपनी चुनावी रणनीति को भी आगे ले जाने में लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement