Advertisement

सियोल में PM मोदी ने कहा- कोरिया की तरह भारत में भी होगी टेक्नोलॉजी क्रांति

तीन देशों की यात्रा के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे भारतीयों को संबोध‍ित करने के बाद उन्होंने कोरियाई राष्ट्रपति राष्ट्रपति पार्क ग्युन हाय से मुलाकात की. इसके बाद दोनों देशों ने साझा बयान जारी किया. मोदी

Narendra Modi Narendra Modi
aajtak.in
  • सियोल,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

तीन देशों की यात्रा के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे भारतीयों को संबोध‍ित करने के बाद उन्होंने कोरियाई राष्ट्रपति राष्ट्रपति पार्क ग्युन हाय से मुलाकात की. इसके बाद दोनों देशों ने साझा बयान जारी किया. मोदी ने कहा कि वो दक्ष‍िण कोरिया की तरक्की से बहुत प्रभावित हैं और उन्हें कोरिया से मेक इन इंडिया में सहयोग मिलने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement
इससे पहले प्रधानमंत्री ने सियोल में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोध‍ित किया. उन्होंने अपने संबोधन में रबींद्रनाथ टैगोर को याद करते हुए कहा कि वे कोरिया को 'लैंप ऑफ ईस्ट' कहते थे. उन्होंने कहा कि कोरिया की तरह भारत में भी टेक्नोलॉजी की क्रांति आएगी.

I के बिना BRICS संभव नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले 15 सालों में दुनिया के स्वर बदले हैं. 21वीं सदी में भारत सूर्योदय का देश है. पिछले एक साल में दुनिया के सिर्फ स्वर ही नहीं बदले, बल्‍कि नजरिया भी बदल गया. अब दुनिया को लगने लगा है कि I (इंडिया) के बिना BRICS संभव नहीं है. पिछले दो-तीन महीनों में दुनिया की सभी फोरमों में चर्चा हुई कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.'

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में पीएम मोदी यहां की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हाय के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर मुहर लगेगी. 19 मई को पीएम दक्षिण कोरिया से चलेंगे और भारत लौटेंगे. दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में भी पीएम मोदी का कार्यक्रम व्यस्त है. राष्ट्रपति पार्क ग्युन हाय से मुलाकात के बाद भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजे पीएम मोदी दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि मंडल स्तर की बातचीत के बाद एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और अपना संबोधन भी देंगे. इसके करीब एक घंटे बाद दोनों देशों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने हैं, जिसका साझा बयान दोपहर डेढ़ बजे जारी किया जाएगा. इसके अलावा मोदी वहां के बिजनेस लीडरों से भी मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि दक्षिण कोरियाई दौरे से पहले रविवार को मंगोलिया की संसद में पीएम मोदी ने ऐतिहासिक भाषण दिया था. उनका यह भाषण वहां की संसद में किसी भी भारतीय पीएम का पहला संबोधन था. मंगोलिया को बुनियादी सुविधाओं के लिए पीएम मोदी ने 1 अरब डॉलर की मदद का ऐलान भी किया था. प्रधानमंत्री मोदी को मंगोलिया की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान उनके मंगोलियाई समकक्ष चिमेद सैखनबिलेग से रेस के घोड़े के तौर पर एक विशेष तोहफा मिला. कंठक नामक घोड़ा ‘मिनी नादम’ खेल महोत्सव के दौरान पीएम मोदी को भेंट किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement