Advertisement

नोटबंदी और GST एक सफल आर्थिक सुधार, मोदी ने बताया कैसे बनेगा न्यू इंडिया

लाल किले के प्राचीर से आजादी के 71वें महापर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते तीन साल के दौरान कोऑपरेटिव फेडरलिज्म के सिद्धांतों पर चलते हुए पूरे देश को एक सूत में पिरोने का काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी सरकार को दो अहम फैसले हैं जिससे न्यू इंडिया का उदय होगा.

नोटबंदी, GST, बेनामी संपत्ति पर क्या बोले मोदी, न्यू इंडिया का खांका नोटबंदी, GST, बेनामी संपत्ति पर क्या बोले मोदी, न्यू इंडिया का खांका
राहुल मिश्र
  • ,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

लाल किले के प्राचीर से आजादी के 71वें महापर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते तीन साल के दौरान कोऑपरेटिव फेडरलिज्म के सिद्धांतों पर चलते हुए पूरे देश को एक सूत में पिरोने का काम किया. इसी सिद्धांत से पूरे देश में एक समान टैक्स ढ़ांचा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लागू किया गया और यह नई टैक्स प्रणाली अब नए भारत के उदय में अपनी अहम भूमिका निभाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम आर्थिक मुद्दों को आजादी के इस पर्व पर अपने भाषण में शामिल किया.

Advertisement

जीएसट: पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू करना महज सहकारी संघवाद के सिद्धांतों और टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका के चलते पूरा किया गया. यह टैक्स सुधार अबतक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है जो आने वाले दिनों में देश को नई उंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में जीएसटी लागू करने से ट्रांस्पोर्ट सेक्टर में 30 फीसदी से अधिक एफिशिएंसी देखने को मिली है. यह जीएसटी की सबसे बड़ी जीत है.

बेनामी संपत्ति: पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बेनामी संपत्ति एक अहम आर्थिक सुधार है और देश की सरकार इस कानून को प्रभावी ढ़ंग के आगे बढ़ा रही है. इस कानून को बनाने से देश में असमानता को खत्म करने में अहम मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार देश से भ्रष्टाचार को जड़ समेत उखाड़ फेकने की कोई कोशिश करने से चूकेगी नहीं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: लाल किले से PM मोदी का आज चौथा भाषण, मगर अधूरे हैं पहले 3 भाषणों के ये 5 वादे

नोटबंदी: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से कहा कि बीते तीन साल के दौरान केन्द्र सराकर के सभी आर्थिक सुधार के फैसलों को जनता ने पूरा सपोर्ट किया है जिसके चलते इन सुधारों का सकारात्मक असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. नोटबंदी के साथ ही जनता ने स्वच्छ भारत, गैस सब्सिडी जैसे अहम फैसलों का भी पूरी तरह समर्थन किया. पीएम मोदी ने दावा किया कि नोटबंदी से 3 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त बैंकों में वापस पहुंचा है. इस फैसले से सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये का कालाधन बैंकों में जमा हुआ है. सरकार ने 18 लाख रुपये से ज्यादा ऐसे लोगों की पहचान की है जिनकी आमदनी बताए गए श्रोतों से ज्यादा है. अब इनकी जांच होगी और इन्हें इस आमदनी की हिसाब-किताब देना होगा.

शेल कंपनियां: पीएम मोदी ने कहा कि देश में कालाधन का कारोबार करने के लिए अभीतक शेल कंपनियों का खेल चल रहा था. इन शेल कंपनियों की मदद से कालेधन को सफेद करने का कारोबार लंबे समय से हो रहा था लेकिन हमारी सरकार ने देश की भलाई और नौजवानों के भविष्य को बनाने के लिए हमने लाखों शेल कंपनियों को बेनकाब किया और उनके पूरे काले कारोबार पर लगाम लगाया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 1 साल में 10 करोड़ गाय-भैंस होंगे पैदा, ये है मोदी सरकार का प्लान

 

मुद्रा योजना और रोजगार: पीएम मोदी ने केन्द्र सरकार के स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत देश में छोटे कारोबारी और उद्यमिता को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही पीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार की मुद्रा योजना के तहत युवाओं को मजबूत किया गया. इस योजना पर लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छोटे कारोबारी और अंत्रप्रन्योरशिप को बढ़ावा देकर इतना सक्षम बनाने की है कि वह देश में युवा के लिए बड़ी संख्या में रोजगार पैदा कर सकें. इस दिशा में पीएम ने दावा किया कि उदय योजना के तहत इस दिशा में कारगर कदम उठाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement