Advertisement

एप्पल-गूगल के सुंदर-सत्य से रूबरू PM मोदी, नडेला बोले- डिजिटल इंडिया दिल के करीब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकॉन वैली में एप्पल के सीईओ टिम कुक से मिले. इसके बाद उन्होंने टेस्ला मोटर्स का दौरा किया. कुछ ही देर बाद सिस्को के सीईओ जॉन चैंबर्स से मिले. उनसे मुलाकात हुई ही थी कि गूगल के सुंदर पिचई मोदी से मिलने पहुंचे.

aajtak.in
  • सैन जोस,
  • 27 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकॉन वैली में एप्पल के सीईओ टिम कुक से मिले. इसके बाद उन्होंने टेस्ला मोटर्स का दौरा किया. कुछ ही देर बाद सिस्को के सीईओ जॉन चैंबर्स से मिले. उनसे मुलाकात हुई ही थी कि गूगल के सुंदर पिचई मोदी से मिलने पहुंचे. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला से भी PM मोदी से मिले. 

नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट सूरत में डाटा एनालिटिक्स पर सूरत नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रहा है. भारत में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर लाना और डिजिटल इंडिया दिल के करीब है और हमारे लिए मील का पत्थर है. हम लोगों का जीवन आसान बनाना चाहते हैं. मोदी ने सिस्को के चेयरमैन जॉन चैंबर्स से भी बात की.

Advertisement

डिजिटल इंडिया डिनर
सिलिकॉन वैली के टॉप सीईओ मोदी के लिए डिजिटल इंडिया डिनर की मेजबानी कर रहे हैं. यहीं उन्हें विकास खन्ना की बनाई शाही थाली परोसी जाएगी.

सैन जोस पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. उनका स्वागत होटल फेयरमोंट के इम्पीरियल बॉलरूम में हुआ. यहीं सिख और गुजराती समुदाय के लोग भी पीएम से मिले.

पिचई ने क्या कहा
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि मैं पिछले साल भारत में था. मैं बदलाव महसूस कर सकता हूं. मैं वहां उत्साहित उद्यमियों से मिला. ये वैसे ही थे, जैसे कभी मुझे सिलिकॉन वैली में मिले थे.

सैन जोस में भरा जोश
मोदी के सैन जोस हवाईअड्डे पर पहुंचने के साथ अमेरिकी सांसद और सदन में विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन एड रॉयस ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए हमारे पास अमेरिका-भारत संबंधों को नई दिशा देने और हमारे संबंधों को नई उंचाइयों पर पहुंचाने का एक अवसर है.

Advertisement

नमस्ते कैलिफोर्निया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के पहुंचने पर ट्वीट किया, 'नमस्ते कैलीफोर्निया '. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैन जोस पहुंचे. टेक स्टार्ट अप और एनर्जी डायसपोरा सप्ताहांत के वास्ते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement