Advertisement

फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए गए पीएम मोदी, ट्रंप बहुत पीछे

पीएम मोदी के अलावा फेसबुक पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-20 नेताओं में भारत के राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी हैं. प्रणब मुखर्जी नौंवे स्थान पर हैं तो सुषमा स्‍वराज 16वें स्‍थान पर हैं.

पीएम मोदी पीएम मोदी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल साइट फेसबुक पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व के नेता बन गए हैं. पीएम मोदी को फेसबुक पर 4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. दूसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, जिन्हें 2 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. बर्सन-मार्सटेलर की एक रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे नंबर पर पीएमओ का अकाउंट है, जिसके 1.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

पीएम मोदी के अलावा फेसबुक पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-20 नेताओं में भारत के राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी हैं. प्रणब मुखर्जी नौंवे स्थान पर हैं तो सुषमा स्‍वराज 16वें स्‍थान पर हैं. वैश्विक नेताओं के बीच लोगों से सबसे ज्‍यादा संवाद (लाइक्‍स, कमेंट्स और शेयर्स) करने के मामले में भी पीएम मोदी पहले नंबर पर हैं. पीएम मोदी की उनकी मां के साथ अपलोड की गई फोटो 2016 की दूसरी सबसे मशहूर पोस्‍ट थी.

मोदी का पेज 169 मिलियन इंटरएक्‍शंस के साथ पहले पर तो दूसरे पर 58 मिलियन इंटरएक्‍शंस के कंबोडिया के प्रधानमंत्री समदेक हुन सेन हैं. 36 मिलियन इंटरएक्‍शंस के साथ ओबामा का पेज तीसरे स्थान पर है.

जकरबर्ग ने की थी मोदी की तारीफ
हाल ही में फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जनता से लगातार संपर्क में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने यह बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक रूप से जुड़ाव, जनता से सीधे संवाद और चुने गए नेताओं के प्रति जिम्‍मेदारी को कैसे स्‍थापित किया जा सकता है.

Advertisement

जुकरबर्ग ने अपने पत्र में लिखा है कि सिर्फ वोटिंग और चुनाव के समय लोगों से सोशल मीडिया से जुड़ने से बेहतर है कि लगातार उनसे जुड़े मुद्दे से जुड़कर रहा जाए. हम जनता और उनके चुने हुए प्रतिनिधि के साथ सीधा संवाद और जिम्मेदारी कायम रख सकते हैं. प्रधानमंत्री का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रियों से बैठकों और सूचनाओं की जानकारी फेसबुक पर शेयर करने को कहते हैं जिससे कि जनता से डायरेक्ट फीडबैक मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement