Advertisement

अमेरिका पहुंचे PM मोदी, पहले ही ओबामा सरकार ने भारत को लौटाई करोड़ों रुपये की 12 प्राचीन प्रतिमाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे में राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे. साथ ही वे अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे.

वॉशिंगटन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत वॉशिंगटन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
प्रियंका झा
  • वॉशिंगटन,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के दौरान अमेरिका पहुंच गए. बेस पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए मौजूद शीर्ष अधिकारियों में भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा और दक्षिण तथा मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री निशा बिस्वाल शामिल थे. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय मूल की दिवंगत अमेरिकी अंतिरिक्ष यात्री कल्पना चावला को भी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी को चोल वंश से जुड़ी अनोखी भेंट मिली. यही नहीं अमेरिका ने तस्करों से बरामद 12 प्राचीन मूर्तियां भारत को लौटाईं.

Advertisement

यह होगा पीएम मोदी की यात्रा का एजेंडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे में राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे. साथ ही वे अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. बता दें कि कि मोदी राष्ट्रपति ओबामा के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी अमेरिका यात्रा है.

मोदी ने अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मेक्सिको की अपनी पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा था, ‘सात जून को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकात में हम विविध क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को नई गति और ऊर्जा प्रदान करने की दिशा में हुई प्रगति को देखेंगे.’ मोदी अर्लिंगटन नेशनल सीमेट्री पर श्रद्धांजलि देने के साथ अपनी अमेरिका यात्रा शुरू की. उसके बाद वह कई अमेरिकी थिंक टैंक के प्रमुखों से मुलाकात की. वह अमेरिका इंडिया बिजनेस काउंसिल की 40वीं एजीएम को भी संबोधित करेंगे और अमेरिकी उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

अमेरिका की यात्रा के बाद पीएम मोदी मेक्सिको के लिए रवाना होंगे जहां से वह स्वदेश लौटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement