Advertisement

पीएम मोदी ने कहा- सफलता का मापदंड लुटियंस दिल्ली नहीं गांव है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है. हमें अपनी प्रगति मापनी है तो 2012-13 में देखना होगा, जब रुपया तेजी से गिरता जा रहा था. हमने व्यापार करने की जटिलताओं को सरल बनाया है. एफडीआई अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

पीएम मोदी पीएम मोदी
लव रघुवंशी/विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर नोटबंदी की तारीफ करते हुए कहा कि इससे भविष्य में लाभ होगा. पीएम ने कहा कि ये लंबी अवधि के लाभ के लिए अल्पकालिक दर्द है. प्रधानमंत्री ने ये बात महाराष्ट्र के रायगढ़ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट्स के नए परिसर के उद्घाटन अवसर पर कहा.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है. हमें अपनी प्रगति मापनी है तो 2012-13 में देखना होगा, जब रुपया तेजी से गिरता जा रहा था. हमने व्यापार करने की जटिलताओं को सरल बनाया है. एफडीआई अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर वर्षों से लंबित संविधान संशोधन को संसद से पारित किया गया और जल्द ही वह लागू हो जाएगा. सरकार देशहित में कड़े फैसले लेगी. बड़े फैसले लेने से हिचकेंगे नहीं. पीएम ने कहा कि हमारे विकास की आलोचक भी तारीफ कर रहे हैं.

पीएम ने कहा कि सरकार स्टॉर्ट अप को बढ़ावा देने में बहुत उत्सुक है. स्टॉक मार्केट स्टॉर्ट अप इकोसिस्टम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हो रही है. पीएम ने कहा कि सफलता का सही मापदंड गांव में पड़ रहे प्रभाव से है, ना कि दलाल स्ट्रीट और लुटियन दिल्ली से. मेरा उद्देश्य एक पीढ़ी में भारत को एक विकसित देश बनाने की है. भारत विश्व स्तर के प्रतिभूति और कमोडिटी बाजार के बिना एक विकसित देश नहीं बन सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement