Advertisement

पणजी में PM मोदी का प्रहार, लोकतंत्र के जेबकतरे किसी के सगे नहीं

गोवा में बीजेपी की साख दांव पर लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पणजी में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गोवा में बीजेपी ने पिछले 25 महीने में वो कर दिखाया है जो पिछले 50 सालों में यहां नहीं हो पाया था.

चुनावी रैली में पीएम मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे चुनावी रैली में पीएम मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे
अमित कुमार दुबे
  • पणजी,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

गोवा में बीजेपी की साख दांव पर लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पणजी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा में बीजेपी ने पिछले 25 महीने में वो कर दिखाया है जो 50 सालों में यहां नहीं हो पाया था. पीएम ने गोवा के लोगों से स्थिर सरकार देने की अपील की.

पीएम ने अपने संबोधन में कहा, '10 साल में गोवा ने एक दर्जन से ज्यादा सीएम दे दिए, अस्थिरता गोवा की सबसे बड़ी बीमारी है. गोवा की मौजूदा सरकार ने चौतरफा विकास का उदाहरण पेश किया है'. उन्होंने कहा कि गोवा को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने देश को एक मजबूत रक्षा मंत्री दिया है जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही है.

Advertisement

केंद्र सरकार की उपलब्धि बताते हुए पीएम ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की जय जयकार हो रही है, यह मोदी के कारण नहीं सवा सौ करोड़ लोगों की वजह से हो रहा है. उन्होंने बताया कि यह गरीबों की सरकार है, हमारे कदम कठोर होंगे लेकिन वो कदम देश की भलाई के लिए उठाए जा रहे हैं.

विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे ऊपर जुल्म इसलिए हो रहा है क्योंकि हमसे भ्रष्टाचारियों को परेशानी हो रही है. कुछ लोग पराजय सामने दिखता है तो पहले से माहौल बना लेते हैं'. उन्होंने वोट काटने वाले लोगों को लोकतंत्र के जेबकतरा बताया और कहा कि ये किसी का भला नहीं कर सकते.

पीएम की मानें तो देश में राजनीति को नीचे स्तर पर ले जाने की कोशिश हो रही है, और कुछ लोगों को इसमें गौरव महसूस होता है. गोवा के लोगों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि जो समझ हिंदुस्तान के नागरिकों को है उससे ज्यादा समझदार गोवा के लोग हैं.

Advertisement

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पीड़ा तब होती है जब पार्टियां विकास के मुद्दे से भागती हैं, हिंदुस्तान के नागिरक के जीवन में तभी बदलाव आएगा जब सही मुद्दों पर चुनाव लड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि गोवा की बीजेपी सरकार ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम किया, पर्यटकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई. पीएम ने कहा कि लोग सोच रहे थे कि नोटबंदी के कारण टूरिजम बंद हो जाएगा, लेकिन अब उनकी बोलती बंद गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement