Advertisement

रूस: राष्ट्रगान के दौरान चल पड़े PM मोदी, कांग्रेस ने कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रूसी अधिकारी ने उस समय आगे बढ़ने से रोका जब वह खुद को दिए जा रहे गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान आगे बढ़ गए जबकि उस समय, उनके वहां पहुंचने के बाद भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई जा रही थी.

राष्ट्रगान में आगे बढ़ते पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रगान में आगे बढ़ते पीएम नरेंद्र मोदी
दीपिका शर्मा/BHASHA
  • मॉस्को,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रूसी अधिकारी ने उस समय आगे बढ़ने से रोका जब वह खुद को दिए जा रहे गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान आगे बढ़ गए जबकि उस समय उनके वहां पहुंचने के बाद भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई जा रही थी.

जब प्रधानमंत्री आगे बढ़े तब रूसी सेना की एक टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के तहत 'जन गण मन' की धुन बजाई जा रही थी. आगे बढ़ रहे मोदी को एक रूसी अधिकारी ने विनम्रतापूर्वक वापस बुलाया.

Advertisement

जब सेना का बैंड नुकोवा द्वितीय हवाई अड्डे पर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजा रहा था तब एक रूसी अधिकारी के संकेत के बाद मोदी चलने लगे. हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री जब आए तो एक रूसी अधिकारी ने अपने हाथ से इशारा किया. ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी ने इसका अन्य अर्थ निकाला और चलना शुरू कर दिया. अधिकारी ने शायद बैंड को धुन शुरू करने के लिए ऐसा इशारा किया था.

बहरहाल, एक अन्य अधिकारी ने मोदी को आगे बढ़ने से रोका . तब मोदी वापस आए और सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए. परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान बजने पर सावधान की मुद्रा में खड़ा हुआ जाता है.प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सालाना शिखर वार्ता के लिए दो दिन के दौरे पर मॉस्को आए हैं.

Advertisement

इस मामले पर मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्व‍ीट किया, 'विदेशों में ज्यादा घूमने से मोदी राष्ट्रगान की आवाज को भी भूल गए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement