Advertisement

कटरा: PM बोले- उन माताओं को मेरा सलाम, जो अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा में श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोध‍ित किया. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप जो नहीं बन पाए, उसे भूल जाएं और जो बन गए हैं, उसके साथ जीने का हौसला रखें.

रोहित गुप्ता
  • कटरा ,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा में श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोध‍ित किया. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप जो नहीं बन पाए, उसे भूल जाएं और जो बन गए हैं, उसके साथ जीने का हौसला रखें.

प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि आप बाकी छात्रों से बहुत अलग हैं क्योंकि बाकी विश्वविद्यालय करदाताओं के पैसों से बने हैं, लेकिन यह यूनिवर्स‍िटी गरीबों के दान से बनी हैं. इस यूनिवर्सिटी के लिए बहुत सारे तीर्थयात्र‍ियों ने दान किया. प्रधानमत्री ने कहा कि मैं उन माताओं को सलाम करता हूं, जो अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.

Advertisement

'असफलता को बोझ न बनने दें'
मोदी ने यह भी क‍हा कि अगर आप टीचर बन जाएंगे और कोई स्टूडेंट ऐसा सवाल पूछ लेगा और आपके बाल नोच लेगा तो आपको ये क्लासरूम याद आएगा. उन्होंने छात्रों से कहा कि असफलता को बोझ न बनने दें.

पीएम ने दीपा कर्माकर की तारीफ की
मोदी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'कल ही भारत की बेटी दीपा ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. पहली बार भारत की एक बेटी जिमनास्टिक में जा रही है.' उन्होंने कहा कि देश के हर नौजवान का सपना इस देश के विकास का कारण बन सकता है.

इससे पहले पीएम मोदी ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलियटी अस्पताल का उद्घाटन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement