Advertisement

सदन में मोदी बोले- साध्वी नई हैं, उन्हें माफ करें पर विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान पर आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि मंत्री जी ने क्षमा मांग ली है और उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान पर आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने राज्यसभा में कहा कि मंत्री जी ने क्षमा मांग ली है और अब उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, 'साध्वी निरंजन ज्योति नई हैं और मैं मंत्री जी के बैकग्राउंड को अच्छे से जानता हूं. मंत्री जी ने क्षमा मांग ली है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें माफ कर दिया जाए. लेकिन यह बयान संवेदनशील है. हम सब के लिए एक संदेश भी है कि हम अपनी मर्यादा न तोड़ें. आग्रह करूंगा कि सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाए. विवाद में ना पड़ें और देशहित में काम करें.'

Advertisement

इसके तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा, 'पीएम के बयान के बाद सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाए. तीन दिन से सदन की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी है.' हालांकि विपक्ष अभी भी निरंजन ज्योति के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़ा हुआ है. आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साध्वी निरंजन ज्योति को सरकार से हटाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement