Advertisement

अयोध्या में बोले पीएम मोदी- सबके राम, सबमें राम, जय सियाराम

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पीए नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए जय सियाराम का उदघोष किया. पीएम मोदी ने कहा कि सबमें राम, सबके राम, जय सियाराम. इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है. आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

  • आज हर मन दीपमय है- पीएम मोदी
  • 'राम सबके हैं, राम सबमें है'
  • 'भारत के आदर्शों में राम हैं'

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पीए नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए जय सियाराम का उदघोष किया. पीएम मोदी ने कहा कि सबमें राम, सबके राम, जय सियाराम.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत सियावर रामचंद्र की जय से की. इसके बाद उन्होंने जय सियाराम का उद्घोष किया. उन्होंने कहा कि इस पवित्र मौके पर दुनिया भर के राम भक्तों को कोटि-कोटि बधाई.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के चरित्र की व्यापकता की चर्चा करते हुए कहा कि श्रीराम का चरित्र सबसे अधिक जिस केंद्र बिंदु पर घूमता है, वो है सत्य पर अडिग रहना. इसीलिए राम संपूर्ण हैं. पीएम ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने सामाजिक समरसता को अपने शासन की आधारशिला बनाई. उन्होंने गुरु वशिष्ठ से ज्ञान, केवट से प्रेम, शबरी से मातृत्व, हनुमानजी एवं वनवासी बंधुओं से सहयोग और प्रजा से विश्वास प्राप्त किया. राम ने एक गिलहरी की महत्ता को भी उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के काल में गांधी के संबोधनों और उनकी प्रार्थना में राम दिखते हैं. इसलिए राम सबके हैं, राम सबमें हैं. उन्होंने कि दुनिया भर में फैले राम भक्तों के लिए आज खुशी का दिन है आखरिकार राम सबके हैं, राम सबमें है.

Advertisement

इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है. आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं. आप भगवान राम की अद्भूत शक्ति देखिए, इमारतें नष्ट हो गईं. क्या कुछ नहीं हुआ, ​अस्तित्व मिटाने का हर प्रयास हुआ. लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति के आधार हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों. भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों. भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं! भारत की दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं.

पढ़ें- PM Modi ने बताया दुनिया के कितने देशों में और किन-किन रूपों में मौजूद हैं राम

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां बनने राम मंदिर अनंत काल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देता रहेगा. हमें सुनिश्चित करना होगा कि राम का संदेश, राम मंदिर का संदेश पूरे विश्व तक निरंतर पहुंचे. कैसे हमारे ज्ञान, हमारे विरासत दुनिया तक पहुंचे इसकी चर्चा हमें करनी चाहिए.

Advertisement

पढ़ें-राम मंदिर भूमिपूजन के बाद PM मोदी ने माथे से लगाई हवनकुंड की मिट्टी

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मंदिर के निर्माण में जिन लोगों की तपस्या नींव की तरह जुड़ी हुई है उन्हें मैं 130 करोड़ भारतीयों की ओर से नमन करता हूं. पीएम ने कहा कि इस मंदिर के बनने के बाद इस क्षेत्र का पूरा अर्थतंत्र बदल जाएगा. यहां हर क्षेत्र में अवसर बढ़ेगा. पीएम ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया राष्ट्र को जोड़ने का उपक्रम है. ये महोत्व है नर को नारायण से जोड़ने का. लोक से आस्था को जोड़ने का, वर्तमान से अतीत को जोड़ने का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement