Advertisement

SC/ST और OBC बिल को भुनाएगी BJP, घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता

बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 'सामाजिक न्याय पखवाड़ा' मनाने का फैसला किया. इसके जरिए पार्टी नेता और कार्यकर्ता 1 से 31 अगस्त तक घर-घर जाकर सामाजिक न्याय और सुरक्षा के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-अशोल सिंघल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-अशोल सिंघल)
कुबूल अहमद/अशोक सिंघल/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गई है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 31 अगस्त के बीच 'सामाजिक न्याय पखवाड़ा' मनाने का फैसला किया है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी सरकार द्वारा सामाजिक न्याय और सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम से लोगों को अवगत कराएंगे.

Advertisement

बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है.

उन्होने बताया कि इस बार 15 से 31 अगस्त के बीच पार्टी नेता और कार्यकर्ता देश भर में घर-घर जाकर सामाजिक न्याय और सुरक्षा के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए निर्णय को लोगों को बताएंगे. जबकि बीजेपी अगले साल से 1 से 9 अगस्त के बीच 'सामाजिक न्याय सप्ताह' हर साल मनाएगी.  

बता दें कि मोदी सरकार ने दलितों और ओबीसी समुदाय से जुड़े कई अहम कदम पिछले दिनों उठाए हैं. दलित समुदाय के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने SC/ST एक्ट को मूल स्वरूप में बहाल करने के लिए संशोधन विधेयक पेश कर दिया है.

मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में SC/ST कर्मचारियों को प्रमोशन में रिजर्वेशन दिए जाने के पक्ष में अपनी बात रखी है. इसके अलावा मोदी सरकार ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की प्रक्रिया में कदम आगे बढ़ाए हैं. सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग होगा.

Advertisement

मोदी सरकार ने पिछले चार साल में दलित-ओबीसी समुदाय के लिए जो भी कदम उठाए हैं. उन्हीं सभी को लेकर लोगों के बीच जाने का बीजेपी ने फैसला किया है. माना जा रहा है कि इसके जरिए पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में दलित-ओबीसी को साधने की रणनीति है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement