Advertisement

EPF टैक्स के विरोध के बाद PM ने किया दखल, बोले- अच्छे सुझावों का हो स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईपीएफओ नियमों में सुधार के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली से बात की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अच्छे सुझावों को माना जाना चाहिए.

पीएम मोदी ने जेटली से बात कर सुझावों का स्वागत करने कहा पीएम मोदी ने जेटली से बात कर सुझावों का स्वागत करने कहा
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के नियमों में बजट में प्रस्तावित नियम के बदलावों पर समीक्षा की जा सकती है. पीएमओ के सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें सुधार के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली से बात की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अच्छे सुझावों को माना जाना चाहिए.

आम बजट की संबंधित घोषणा पर पुनर्विचार
आम बजट में वित्त मंत्री ने आम बजट में पीएफ को लेकर चले आ रहे नियमों में बदलाव की घोषणा की थी. इसके मुताबिक पीएफ पर टैक्स भी लगाया गया था. इस साल 26 फरवरी को पीएफ की निकासी और इस राशि के वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना में निवेश के नियमों को कड़ा कर दिया गया था.

Advertisement

कड़े नियमों का हो रहा विरोध
ईपीएफओ के एक अधिकारी ने कहा कि अब शेयरहोल्डर 54 साल की उम्र पूरी होने के बाद अपने पीएफ की निकासी के लिए दावा नहीं कर सकेंगे. इसके लिए 57 साल की उम्र होने तक उनको इंतजार करना होगा. ईपीएफओ के 5 करोड़ शेयरहोल्डर हैं.

महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
ईपीएफ पर टैक्स लगाए जाने का विरोध करती हुई महिला कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ एक बड़े सहारे की तरह होता है. इस पर दोहरे टैक्स से लोगों के सामने बुढ़ापे में लाचारी का खतरा है.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का असर
मामले में विरोध होने पर केंद्र सरकार ने पुनर्विचार का भरोसा दिलाया था. वित्त मंत्री ने कहा था कि तमाम सुझावों के बाद मंत्रालय इस नियमों की समीक्षा कर सकता है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को भी इस नरम रुख की वजह बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement