Advertisement

मन की बात में PM मोदी ने सुनाई भारत के डेविड बेकहम की कहानी, जानिए कौन है?

पीएम ने कहा कि हाल में मैं अंडमान-निकोबार गया था. वहां मुझे पता चला कि बचपन में ही डेविड के माता-पिता चल बसे थे. डेविड के चाचा उन्हें फुटबॉलर बनाना चाहते थे, इसीलिए नाम भी डेविड रखा था.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo-IANS) पीएम नरेंद्र मोदी (Photo-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

  • गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम ने की 'मन की बात'
  • 22 फरवरी से शुरू हो रहा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात प्रोग्राम के जरिए देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'मन की बात के माध्यम से मैं असम के लोगों को खेलो इंडिया की शानदारी मेजबानी के लिए बधाई देता हूं. 22 जनवरी को गुवाहाटी में तीसरे खेलो इंडिया गेम्स का समापन हुआ है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स में कई राज्यों के लगभग 6 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें करीब 80 रिकॉर्ड टूटे, जिसमें से 56 रिकॉर्ड तोड़ने का काम हमारी बेटियों ने किया है. पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने 22 फरवरी से 1 मार्च तक ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर में पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स आयोजित हो रहे हैं. इसमें भागीदारी के लिए 3 हजारे से ज्यादा खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं.

साइक्लिंग करते हैं भारत के डेविड बेखम

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'जब मैं डेविड बेकहम का नाम लूंगा तब आप कहेंगे वो इंटरनेशनल फुटबॉलर हैं. लेकिन अब अपने पास भी डेविड बेकहम है और उसने गुवाहाटी के यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. डेविड ने साइकिल स्पर्धा के स्प्रिंट इवेंट (200 मीटर) में ये मेडल हासिल किया था.  

Advertisement

चाचा बनाना चाहते थे फुटबॉलर

पीएम ने कहा कि हाल में मैं अंडमान-निकोबार गया था. वहां मुझे पता चला कि बचपन में ही डेविड के माता-पिता चल बसे थे. डेविड के चाचा उन्हें फुटबॉलर बनाना चाहते थे, इसीलिए नाम भी डेविड रखा था. हालांकि डेविड का मन साइकिलिंग में रम गया था. पीएम ने कहा कि डेविड का चयन खेलो इंडिया में हुआ और उन्होंने साइकिलिंग स्पर्धा में एक नया कीर्तिमान रच डाला.

जल संरक्षण, खेलो इंडिया और एग्जाम, जानें मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी

सफाई कर्मी के बेटे ने किया असम का प्रतिनिधित्व

पीएम ने अपने संबोधन के दौरान गुवाहाटी की पूर्णिमा मंडल का जिक्र किया. पूर्णिमा एक सफाई कर्मी हैं. पीएम ने कहा कि पूर्णिमा की बेटी ने जहां फुटबॉल में दम दिखाया, वहीं उनके बेटे सुजीत ने खो-खो में तो दूसरे बेटे प्रदीप ने हॉकी में असम का प्रतिनिधित्व किया. ये हमारे लिए गर्व की बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement