Advertisement

PM मोदी ने 9/11 हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

आतंकवादी संगठन अलकायदा द्वारा 11 सितंबर 2001 को किए गए आतंकवादी हमले में लगभग 3,000 लोगों की मौत हो गई थी और 6,000 से अधिक घायल हुए थे. इस हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावर नष्ट हो गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को रविवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दिन दो अलग-अलग तस्वीरें दिमाग में उभरकर आ रही हैं. इसी दिन 1893 में स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में विश्व धर्म महासभा में ऐतिहासिक भाषण दिया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, '11 सितंबर दो अलग-अलग तस्वीरें उभरकर दिमाग में आती हैं. आज हम 9/11 हमले में जान गवां चुके लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.'

Advertisement

11 सितंबर 2001 को हुआ था हमला
आतंकवादी संगठन अलकायदा द्वारा 11 सितंबर 2001 को किए गए आतंकवादी हमले में लगभग 3,000 लोगों की मौत हो गई थी और 6,000 से अधिक घायल हुए थे. इस हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावर नष्ट हो गए थे.

स्वामी विवेकानंद को किया याद
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इस दिन 1893 में स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना ऐतिहासिक भाषण दिया था और कई दिल जीत लिए थे. शिकागो में स्वामी विवेकानंद का भाषण भारत की समृद्ध संस्कृति और सार्वभौमिक भाईचारे एवं सद्भाव की ताकत दिखाता है.' स्वामी विवेकानंद ने 1893 में विश्व धर्म महासभा में भारत और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया था. इसका आयोजन 11 से 27 सितंबर तक किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement