Advertisement

पाक को अलग-थलग करना लक्ष्य नहीं, मिलकर गरीबी-बीमारी से लड़ने की जरूरत: मोदी

एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि यह धारणा गलत है कि देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ दुनिया एकजुट है.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

सीमापार से लगातार सीजफायर उल्लंघन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान आपस में काफी लड़ चुके हैं. अब दोनों मुल्कों को गरीबी और बीमारी से लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत का प्रयास पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बजाए आतंकवाद को हराने के लिए दुनिया की ताकतों को एकजुट करने का है.

एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि यह धारणा गलत है कि देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ दुनिया एकजुट है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आप यह सोचते हैं कि हम एक देश को अलग-थलग करने के लिये दुनिया में इतना कठिन परिश्रम कर रहे हैं, तब यह गलत है. यह हमारा काम नहीं है. हां, दुनिया आतंकवाद की बुराई का सामना कर रही है और जो भी आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं, उनके खिलाफ दुनिया एकजुट हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति मुद्दों पर आधारित है और दुनिया के साथ संबंधों के संदर्भ में है.

मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने के लिये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मैं उनका स्वागत करता हूं. जो भी आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठायेगा, मैं उसका स्वागत करूंगा, उनकी प्रशंसा करूंगा क्योंकि मेरा देश 40 वर्षों से आतंकवाद से पीड़ित है. निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. दुनिया में आतंकवाद के खत्मे की जरूरत है. पाकिस्तान के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही कहा है कि भारत और पाकिस्तान काफी लड़ चुके हैं और अब हमें गरीबी और बीमारी से लड़ना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के लोगों से सीधे कहना चाहता हूं कि क्या हमें गरीबी से नहीं लड़ना चाहिए? क्या हमें निरक्षरता से नहीं लड़ना चाहिए? क्या हमें बीमारी से नहीं लड़ना चाहिए. अगर हम इनसे साथ मिलकर लड़ेंगे तब हम जल्दी जीतेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement