Advertisement

बीजेपी MLA ने PM से की जेटली को मंत्री पद से हटाने की मांग

गर्ग ने केंद्र सरकार के बजट में ज्वेलरी पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के फैसले को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री हमारी तरह चुनकर नहीं आए हैं, बल्कि पतली गली से आए हैं.

बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग
स्‍वपनल सोनल
  • आगरा,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीजेपी के एक विधायक ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को तत्काल पद से हटाने की मांग की है. यही नहीं, उत्तर आगरा से विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने पीएम से अपील की है कि वह खुद वित्त मंत्रालय का कामकाज देखें और देश को बढ़े एक्साइज ड्यूटी से मुक्ति दिलाएं.

गर्ग ने केंद्र सरकार के बजट में ज्वेलरी पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के फैसले को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री हमारी तरह चुनकर नहीं आए हैं, बल्कि पतली गली से आए हैं, इसलिए उन्हें लोगों की परेशानी समझ नहीं आती है. एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले के विरोध में गर्ग केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया के आवास पर सर्राफा व्यापारियों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

Advertisement

जेटली ने पीछे के रास्ते से मारी एंट्री
बीजेपी विधायक ने जेटली पर हमले पर और तीखा करते हुए कहा, 'वित्त मंत्री तो वकील हैं, जो सिर्फ फीस लेते हैं. वह लोगों के द्वारा चुने हुए नहीं हैं, बल्कि उन्होंने संसद में पीछे के रास्ते से एंट्री मारी है. जिस तरह मैं लोगों के द्वारा चुनकर विधानसभा पहुंचा हूं, वैसे जेटली लोकसभा नहीं पहुंचे हैं. वे तो राज्यसभा के जरिए पिछले दरवाजे से संसद में दाखिल हुए हैं. इसलिए वह जनता की भावनाओं को नहीं समझ सकते.'

गौरतलब है कि देश भर में सर्राफा व्यापारी बजट में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों के आंदोलन के 12वें दिन बीजेपी विधायक ने भी हाथ में काली पट्टी बांधी और सिर पर काली टोपी पहनकर अपनी ही पार्टी के मंत्री आवास पर धरना दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement