लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी का भाषण साबित होगा 2019 का चुनावी बिगुल?

देश को आजादी मिले आज 71 साल पूरे हो गए हैं. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ हर जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो, Getty Images) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो, Getty Images)
मोहित ग्रोवर/पाणिनि आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पांचवां और वर्तमान मोदी सरकार का यह अंतिम संबोधन है. देश चार साल से ज़्यादा समयावधि का उनका कार्यकाल देख चुका है और इससे पहले चार बार बतौर प्रधानमंत्री वो भारत की जनता को लाल किले के प्राचीर से संबोधित कर चुके हैं.

पहले वर्ष यानी 2014 में जब अपनी पहली गैर कांग्रेस बहुमत वाली सरकार के साथ प्रधानमंत्री इस किले पर देश को आज़ादी के दिन संबोधित करने के लिए खड़े हुए थे तो उसमें एक दृष्टि थी. यह दृष्टि थी उनकी संकल्पना के भारत की और उन वादों के क्रियान्वयन की जो उन्होंने लोगों से चुनाव प्रचार के दौरान किए थे.

Advertisement

इस भाषण में उन्होंने एक अलग तरह से देश को आगे ले जाने के और आक्रामक तरीके से बदलाव लाने के संकेत दिए थे. बाद के भाषणों में वो विपक्ष पर प्रहार करते, अपने कामकाज को गिनाते और लोगों को सीधे प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बोलते नज़र आए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबतक के कार्यकाल में ऐसा शायद ही कभी हुआ हो जब वो चुनाव अभियान की मुद्रा में न नज़र आए हों. इसके पीछे वजह भी थी. देश में एक के बाद एक राज्यों के चुनाव सामने आते रहे और उनके भाषणों की शैली और विषय वस्तु उसको ध्यान में रखकर लोगों के सामने आता रही.

इसे पढ़ें... 15 अगस्त स्पेशल शायरी: उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी...

चुनाव का बिगुल

लेकिन लाल किले से पांचवां संबोधन प्रधानमंत्री मोदी के लिए खासा मायने रखता है. पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों की मानें तो इसबार का भाषण आगामी लोकसभा चुनावों की दृष्टि से खासा महत्वपूर्ण रहने वाला है.

Advertisement

इसकी पुष्टि संघ के एक पदाधिकारी भी करते हैं. उन्होंने आजतक को बताया, “यह साल देश को अपनी उपलब्धियों के बारे में बताने का है. इसकी झलक 15 अगस्त को देखने को मिलेगी. मोदी जी का यह भाषण चुनाव अभियान का मंगलाचरण साबित होगा और यहीं से चुनाव अभियान का टोन सेट हो जाएगा.”

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री का इस वर्ष का संबोधन अपनी उपलब्धियों को गिनाने से लेकर नए काम और कार्यक्रमों का लेखाजोखा होगा. साथ ही वो देश के सामने यह संकेत भी दे सकते हैं कि अगर लोगों को विकास के इस सिलसिले को आगे लेकर जाना है तो आगामी चुनाव में उनकी वापसी ही एकमात्र विकल्प है.

यहां पढ़ें, राष्ट्रपति का पूरा भाषण...स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति कोविंद बोले- गांधी के देश में हिंसा की कोई जगह नहीं

वैसे तो प्रधानमंत्री के सभी भाषण देशभर की नज़र में रहते हैं लेकिन लाल किले से देश को संबोधन पर लोगों की सबसे ज़्यादा नज़र रहती है. प्रधानमंत्री इस अवसर के महत्व को जानते हैं और उसके अनुरुप ही अपनी कथावस्तु लोगों के सामने रखते रहे हैं.

मॉनसून सत्र और इस बार के संबोधन के ठीक बाद देश को चार राज्यों में विधानसभा चुनाव देखना है और उन चुनावों के बाद आम चुनावों के लिए देश राजनीतिक प्रचार सुन रहा होगा. ऐसे में प्रधानमंत्री के लिए उनकी वर्तमान सरकार का अंतिम संबोधन देश को संदेश होने के साथ साथ एक चुनावी और राजनीतिक अवसर भी है जिसे अपने पक्ष में इस्तेमाल करना वो बखूबी जानते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement