Advertisement

PM ने दी ईद की बधाई, किया परिवारवाद की राजनीति पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू में गिरधारी लाल डोगरा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए. परिवारवाद की राजनीति पर पीएम ने जमकर हमला बोला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू में गिरधारी लाल डोगरा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए. गिरधारी लाल डोगरा राज्य के प्रमुख नेता और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के ससुर थे. कठुआ जिले के रहने वाले डोगरा जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री रहे थे.

मरने के बाद भी जिंदा हैं गिरधारी लाल
जम्मू कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'राजनीति का दुर्भाग्य ऐसा है कि मरने के बाद बहुत ही कम राजनेता जिंदा रहते हैं. कुछ ही समय में भुला दिए जाते हैं. गिरधारी लाल जी उन नेताओं में शुमार हैं जो मृत्यु के बाद भी जीवित हैं. उन्होंने पीढ़ियों को तैयार किया.' प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देशवासियों को ईद की बधाई दी.

Advertisement
परिवारवाद की राजनीति पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद की राजनीति पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने रॉबर्ट वाड्रा का बिना नाम लिए कहा कि किस तरह कुछ दामादों के कारण उनके परिवार वालों पर हमेशा सवाल खड़े होते रहते हैं.

कई बड़े ऐलान हो सकते हैं
प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं. राज्य के लिए कई विकास परियोजनाओं की प्रधानमंत्री आज घोषणा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री घाटी में एम्स और आईआईटी की स्थापना की भी घोषणा कर सकते हैं. पीएम मोदी बाढ़ प्रभावितों के साथ किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए ईदी के तौर पर राहत पैकेज भी जारी कर सकते हैं.

सियासी रूप से भी अहम दौरा
प्रधानमंत्री की इस यात्रा को सियासी नजरिए से भी काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि राज्य में पीडीपी भाजपा की मुफ्ती मोहम्मद सईद की अगुवाई में सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री जम्मू जाएंगे. बीजेपी प्रदेश की सरकार का हिस्सा है, ऐसे में सियासी जमीन पर मोदी की यात्रा को राज्य के लिए बड़े मौके की तरह देखा जा रहा है.

Advertisement
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से पिछले कई दिनों से हो रही गोलीबारी और घुसपैठ की कोशिश के मद्देनज़र प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement