Advertisement

अब माउंट एवरेस्ट पर 'स्वच्छ भारत अभियान', मिशन पर जाएगी थलसेना

ऐसा लगता है कि PM नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' का दायरा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट तक फैल गया है. भारतीय थलसेना की एक टीम माउंट एवरेस्ट पर जाकर वहां सफाई अभियान चलाएगी.

पर्वतारोही छोड़ जाते हैं ऐसा कचरा... पर्वतारोही छोड़ जाते हैं ऐसा कचरा...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

ऐसा लगता है कि PM नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' का दायरा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट तक फैल गया है. भारतीय थलसेना की एक टीम माउंट एवरेस्ट पर जाकर वहां सफाई अभियान चलाएगी. नन्हे भारतीय पर्वतारोही ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, माउंट एवरेस्ट पर भारत की पहली चढ़ाई के 50 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय थलसेना की एक टीम इस पर्वत शिखर पर चढ़ने के लिए चुनौतीपूर्ण यात्रा की तैयारी कर रही है. थलसेना की यह टीम इस मिशन के तहत माउंट एवरेस्ट की स्वच्छता पर जोर देगी. अनुमान के मुताबिक, टीम वहां जमा करीब 4000 किलो कचरे को साफ करेगी.

Advertisement

भारतीय सैनिक न केवल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से की चढ़ाई करेंगे, बल्कि जैविक रूप से सड़-गल न सकने वाले कचरों को नीचे लाकर पूरे एवरेस्ट इलाके की भी सफाई करेंगे.

सेना की यह टीम 4 अप्रैल को काठमांडू के लिए रवाना होगी और मई के बीच में चढ़ाई की शुरुआत करेगी. अंतरराष्ट्रीय ख्याति पा चुके अनुभवी पर्वतारोही मेजर आरएस जामवाल इस टीम की अगुवाई करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement