Advertisement

PMO ने मोदी से मिलने वाले लोगों की जानकारी देने से किया इनकार

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले लोगों के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया है. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत इसकी जानकारी देने से मना करते हुए पीएमओ ने कहा कि ऐसा करना देश की सुरक्षा व अखंडता के लिए घातक होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले लोगों के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया है. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत इसकी जानकारी देने से मना करते हुए पीएमओ ने कहा कि ऐसा करना देश की सुरक्षा व अखंडता के लिए घातक होगा. आरटीआई के तहत जानकारी मांगने वाले रोहित कुमार ने पीएमओ के जवाब को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि वह इसके खिलाफ अदालत में अपील करेंगे. मोदी का भावुक संबोधन

Advertisement

पीएमओ के मुख्य सार्वजनिक सूचना अधिकारी ने देश की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा व सामरिक हितों को खतरे का हवाला देते हुए ओडि़शा के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल टेक्नोलॉजी में थर्ड ईयर के स्टूडेंट रोहित कुमार की आरटीआई का जवाब देने से मना कर दिया. पीएमओ ने अपने जवाब में कहा, 'प्रधानमंत्री सरकारी कामों व अन्य मुद्दों को लेकर औपचारिक तथा अनौपचारिक तौर पर लोगों से मिलते रहते हैं. इसका खुलासा करने से भारत की संप्रभुता व अखंडता, सुरक्षा, रणनीति, देश के वैज्ञानिक व आर्थिक हितों तथा विदेश संबंधों पर प्रतिकूल असर होगा.' अटल से आगे निकले मोदी, पर जनता नाखुश

रोहित पीएमओ के जवाब से निराश हैं. इसे हास्यास्पद जवाब बताते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोगों के बारे में खुलासे से देश की संप्रभुता, एकता व अखंडता पर कैसे प्रतिकूल असर होगा?' बतौर रोहित, 'आरटीआई आवेदनों को रद्द करने के मामले में पीएमओ अव्वल है. सरकार की इस तरह की अपारदर्शिता देश की लोकतांत्रिक संरचना के लिए खतरनाक है.' देश का मिजाज: अपने ही डुबो रहे मोदी को

Advertisement

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement