Advertisement

स्वाति सिंह के बयान के बाद घिरे BSP नेता, नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर पोक्सो के तहत केस दर्ज

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे मे पोक्सो एक्ट की धारा 11-A की बढ़ोतरी की गई है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी नसीमुद्दीन सिद्दीकी
लव रघुवंशी/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह के बयान के बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने बीएसपी नेताओं के खिलाफ पोक्सो एक्ट लगा दिया है.

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे मे पोक्सो एक्ट की धारा 11-A की बढ़ोतरी की गई है.

बसपा द्वारा लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी व बेटी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में रविवार को पुलिस ने स्वाति सिंह और दयाशंकर की मां तेतर देवी का बयान दर्ज किया. स्वाति सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Advertisement

मैं पति की नहीं अपनी लड़ाई लड़ रही हूं
स्वाति ने पति दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वो अपने पति की लड़ाई नहीं बल्कि अपनी लड़ाई लड़ रही है. पति के मामले में कानून अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं ये जरूर चाहती हूं कि प्रशासन ने जितनी तेजी मेरे पति के मामले में दिखाई है, वैसी ही फुर्ती कुछ इधर भी हो जाए. मुझे भी न्याय चाहिए. स्वाति ने कहा कि मेरी पति की मायावती से राजनीतिक लड़ाई थी. उसमें मुझे और मेरी बेटी को घसीटा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement