Advertisement

प. बंगाल: TMC के ऑफिस में पुलिस का छापा, 5 बैगों में मिले देसी बम

पश्चिम बंगाल में सुशासन लाने का दम भरने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीरभूम स्थिति ऑफिस से भारी मात्रा में देसी बम मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने छापामारी के दौरान बम बरामद किए हैं.

TMC TMC
aajtak.in
  • बीरभूम,
  • 04 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

पश्चिम बंगाल में सुशासन लाने का दम भरने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीरभूम स्थिति ऑफिस से भारी मात्रा में देसी बम मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने छापामारी के दौरान बम बरामद किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पारुई थाने की पुलिस ने शनिवार सुबह सत्तोर गांव में बने टीएमसी के ऑफिस में छापा मारा तो दंग रह गई. ऑफिस में पांच से ज्यादा बैग में देसी बम रखे हुए थे. बम मिलने के बाद बम स्क्वाड को बुलाया गया, ताकि उन्हें डिफ्यूज किया जा सके.

Advertisement

बता दें कि सत्ताधारी टीएमसी और विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच लोकसभा चुनाव के बाद से ही तनातनी चल रही है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहले भी झड़पें हो चुकी हैं. खासकर बीरभूम के पुराई इलाके में अक्सर दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए हैं.

बीते एक साल में राज्य में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच भड़की हिंसा में कई लोग जान गंवा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement