Advertisement

नेपाल में भूकंप से मची तबाही पर पोप फ्रांसिस ने जताया शोक

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद पूरी दुनिया मदद के लिए आगे आ रही है. पोप फ्रांसिस ने नेपाल में शनिवार को आए भूकंप के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा है कि वह इस त्रासदी के कारण बहुत दुखी हैं.

पोप फ्रांसिस (फाइल फोटो) पोप फ्रांसिस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वेटिकन सिटी,
  • 26 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद पूरी दुनिया मदद के लिए आगे आ रही है. पोप फ्रांसिस ने नेपाल में शनिवार को आए भूकंप के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा है कि वह इस त्रासदी के कारण बहुत दुखी हैं.

पोप के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट पिएत्रो पैरोलिन ने एक टेलीग्राम भेजकर पोप फ्रांसिस की भावनाओं के बारे में नेपाल के कैथोलिक अधिकारियों को बताया. पैरोलिन ने बयान में कहा, ‘उन्होंने इस आपदा से प्रभावित हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की बात की.’ पोप ने त्रासदी के पीड़ितों को राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए सरकार और आपातकालीन कर्मियों को भी प्रोत्साहित किया है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि 7.9 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के कारण नेपाल में कम से कम 1900 लोगों के मारे जाने की सूचना है. यह बीते 80 से भी अधिक वर्षों में हिमालयी देश में आया सबसे भीषण भूकंप है. पड़ोसी देशों भारत और चीन में भी दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement