Advertisement

37 साल के एक्टर कुशल पंजाबी ने की खुदकुशी, घर में लटका मिला शव

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने खुदकुशी की है. बीती रात घर पर कुशल का शव लटका मिला. कुशल पंजाबी की उम्र 37 साल थी. उनके आकस्मिक निधन से टीवी इंडस्ट्री के सितारे और फैंस सदमे में हैं.

कुशल पंजाबी कुशल पंजाबी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने खुदकुशी की है. बीती रात घर पर कुशल का शव लटका मिला. कुशल पंजाबी की उम्र 37 साल थी. उनके आकस्मिक निधन से टीवी इंडस्ट्री के सितारे और फैंस सदमे में हैं. आज दोपहर 1 बजे कुशल का अंतिम संस्कार किया जाएगा. रिपोर्ट्स हैं कि कुशल डिप्रेशन से गुजर रहे थे. साथ ही उनकी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी गड़बड़ हो गई थी.

Advertisement

करणवीर बोहरा ने शेयर की शॉकिंग न्यूज

कुशल पंजाबी के निधन की शॉकिंग खबर एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. कुशल करणवीर अच्छे दोस्त थे. करणवीर बोहरा ने कुशल पंजाबी की तस्वीरें शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है. अभी भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं. मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे. जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उससे मुझे कई तरह से प्रेरित किया. लेकिन मुझे क्या पता था.''

''डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, फादरहुड और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, खुशमिजाज नेचर और गर्मजोशी... मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा. तुम्हें हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने अपना पूरा जीवन जिया.''

Advertisement

कुशल को पिछली बार सीरियल इश्क में मरजावां में देखा गया था. कुशल पंजाबी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने यूरोपियन लड़की से शादी की, उनका एक बेटा भी है. जिसका जन्म 2016 में हुआ था. कुशल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. वे कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement