Advertisement

विश्वास के खिलाफ पोस्टर पर AAP ने की दिल्ली पुलिस से शिकायत

बवाल बढ़ने के बाद कुमार विश्वास ने भी चुप्पी तोड़ते हुए पलटवार करते हुए कहा, 'जब भी कोई अच्छा यज्ञ होता है तो खर, दूषण और ताड़का जरूर आते हैं. पिछली हार जो हमें मिली है उसके कारण कार्यकर्ता पहचानते हैं.

आम आदमी पार्टी में पोस्टर विवाद आम आदमी पार्टी में पोस्टर विवाद
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास के खिलाफ AAP दफ्तर में लगाए पोस्टरों पर उठे विवाद के बाद पार्टी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. AAP ने दिल्ली पुलिस उपायुक्त को चिट्ठी लिख कर रहा है, 'किसी षड्यंत्रकारी ने दिलीप पांडे के नाम का दुरुपयोग करके पार्टी में मतभेद पैदा करने की कोशिश की.' शुक्रवार की शाम को आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर कुछ पोस्टर्स दिखाई दिए जिसमें कुमार विश्वास के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर उन पर हमला किया गया था.

Advertisement

पोस्टर लगाए जाने के एक दिन पहले ही दिलीप पांडे ने विश्वास पर बीजेपी के साथ नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया था. इन पोस्टरों में कुमार विश्वास के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया गया था. बवाल बढ़ने के बाद कुमार विश्वास ने भी चुप्पी तोड़ते हुए पलटवार करते हुए कहा, 'जब भी कोई अच्छा यज्ञ होता है तो खर, दूषण और ताड़का जरूर आते हैं. पिछली हार जो हमें मिली है उसके कारण कार्यकर्ता पहचानते हैं. पांच लोगों की राजमहलीय और बंगले वाली राजनीति और षड्यंत्र के लिए हम नही बनें हैं. हम वहीं हैं जो लोग जंतर-मंतर में बने थे.'

विवाद बढ़ने के साथ ही पार्टी की ओर विपुल डे ने दिल्ली पुलिस के उपायुक्त को चिट्ठी भेज कर शिकायत की है 'किसी ने पार्टी में दरार डालने के लिए गलत नियत से दिलीप पांडे के नाम का इस्तेमाल किया और कुमार विश्वास के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया.' दिलीप पांडे ने भी ट्विटर पर लिखा, 'षड्यंत्रकारी सारे सबूतों के साथ बेनक़ाब होगा, जल्द ही'.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों में विश्वास को लेकर पार्टी के अंदर लगातार कई स्वर मुखर हो रहे हैं. विश्वास ने रविवार को राजस्थान विधानसभा के चुनाव की तैयारियों के लिए दिल्ली में पार्टी के प्रभारियों की बैठक बुलाई है. नजर इस बैठक पर भी रहेगी कि वहां कुमार पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं के लिए क्या कहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement