Advertisement

रिलीज हुआ 'बॉम्बे वेलवेट' का पोस्टर

अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट ' का पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्टर से साफ पता चलता है कि इस फिल्म में 60 के दशक की मुंबई दिखाने की कोशिश की गई है.

'बॉम्बे वेलवेट' का पोस्टर 'बॉम्बे वेलवेट' का पोस्टर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट ' का पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्टर से साफ पता चलता है कि इस फिल्म में 60 के दशक की मुंबई दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में रणबीर कपूर जॉनी का रोल अदा कर रहे हैं तो वहीं अनुष्का के कैरेक्टर का नाम रोजी है जो सिंगर है.

फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, 'स्मार्ट तो साला मुंबई में पैर रखते ही सब हो जाता है'. फिल्म का ये डायलॉग बताता है कि फिल्म का मुख्य किरदार जॉनी मुंबई के बाहर का लड़का है जो अपने सपने पूरे करने मुंबई आया है.

Advertisement

इस फिल्म में रणबीर, अनुष्का के अलावे करण जौहर, केके मेनन, विवान शाह, मनीष चौधरी, सिद्धार्थ बासु और रवीना टंडन भी नजर आएंगे. मजेदार बात ये है कि इस फिल्म में करण जौहर विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर 19 मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के ठीक पहले रिलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement