Advertisement

दिल्ली: बिजली की दरों में हो सकता है 20 फीसदी इजाफा

बढ़ती गरमी के बीच दिल्ली वालों को बिजली का जोरदार झटका लग सकता है. यदि दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों की मांग मान ली तो यहां बिजली की दरों में करीब 20 फीसदी इजाफा हो सकता है. टाटा पावर, बीएसईएस यमुना और बीएसईएस जैसी प्राइवेट बिजली कंपनियों ने यह मांग की है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

बढ़ती गरमी के बीच दिल्ली वालों को बिजली का जोरदार झटका लग सकता है. यदि दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों की मांग मान ली तो यहां बिजली की दरों में करीब 20 फीसदी इजाफा हो सकता है. टाटा पावर, बीएसईएस यमुना और बीएसईएस जैसी प्राइवेट बिजली कंपनियों ने यह मांग की है.

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के मुताबिक, बिजली की दरों से संबंधित दिल्ली के लोगों के करीब 220 कमेंट्स मिले हैं. इसे पढ़ा जा रहा है. इसके बाद ही बिजली की दरों से संबंधित कोई फैसला लिया जाएगा. आशा है कि जून तक इस बारे में घोषणा हो जाएगी.

बताते चलें कि बिजली की दरें बढ़ाई जाएं या नहीं , इस संबंध में दिल्ली की जनता से डीईआरसी ने राय मांगी थी. इस पर सिर्फ 220 लोगों ने ही अपनी राय भेजी थी. लोगों के इन्हीं सुझावों और आपत्तियों पर बिजली दर तय होना है.

डीईआरसी के चेयरमैन पीडी सुधाकर के मुताबिक, हमारे पास जितने भी कमेंट्स आए हैं, उनकी जांच की जा रही है. इसके बाद पब्लिक हियरिंग की जाएगी, और बिजली की दरें तय होंगी. यह जून तक संभव है.

गौरतलब है कि इस साल कमेंट्स के लिए तीन बार तारीख बढ़ाए जाने के बाद भी अधिक लोगों ने रुचि नहीं दिखाई. पहले 8 मार्च से 7 अप्रैल तक का समय दिया गया, फिर इसे बढ़ाकर 17 अप्रैल और फिर 24 अप्रैल कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement