Advertisement

नोटिस के जवाब में प्रशांत भूषण ने AAP के आशीष खेतान, पंकज गुप्ता पर लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी के बागी गुट को पिछले दिनों पार्टी की अनुशासन समिति ने कारण बताओ नोटिस थमाया था, वहीं नोटिस के जवाब में प्रशांत भूषण ने AAP के अनुशासन समिति पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

आम आदमी पार्टी के बागी गुट को पिछले दिनों पार्टी की अनुशासन समिति ने कारण बताओ नोटिस थमाया था, वहीं नोटिस के जवाब में प्रशांत भूषण ने AAP के अनुशासन समिति पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. पलटवार करते हुए भूषण ने आशीष खेतान पर एस्सार समूह से रिश्तों के आरोप लगाए हैं. यही नहीं, उन्होनें पंकज गुप्ता पर भी बिना इजाजत 2 करोड़ चंदा लेने का इल्जाम लगाया है.

Advertisement

'आप' नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने सोमवार को अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने राष्‍ट्रीय अनुशासनात्‍मक समिति के गठन पर सवाल उठाए हैं. पार्टी ने प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद कुमार समेत कई बागी नेताओं पर 'स्वराज संवाद' के जरिए पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया गया है.

और क्या लिखा है भूषण के जवाब में
प्रशांत भूषण ने अनुशासन समिति के संदर्भ में लिखा, 'इस कमेटी का गठन किसने किया, मुझे इसकी जानकारी नहीं है और यह कब और किस समय अमल में लाया गया.' भूषण ने 28 मार्च को हुए नेशनल काउंसिल की बैठक को 'अवैध और असंवैधानिक' बताते हुए कहा कि इसके बाद लिए गए सभी फैसले भी लीगल नहीं हैं.

उन्होंने पार्टी को लिखे पत्र में पंकज गुप्ता को संबोधित करते हुए लिखा है, 'यह उल्लेखनीय और गौर करने लायक है कि आप (पंकज गुप्ता), आशीष खेतान और दिनेश वाघेला ने मुझे नोटिस भेजा है ये दर्शाते हुए कि आप राष्ट्रीय अनुशासनात्मक समिति में हैं. मैं ये नहीं जानता कि किसने यह समिति कब और कैसे बनाई है. पंकज, आपने संजय और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर मार्च 10 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें आप लोगों ने मुझ पर और योगेंद्रपर कई आरोप लगाए थे, जिसका जिक्र आप ने अपने नोटिस में भी किया है.'

Advertisement

आरोप के जवाब में आरोप
पार्टी के बागी नेता ने लिखा कि आशीष खेतान ने भी उन पर कई आरोप लगाए, लेकिन बाद में खेद जताया. यानी सभी उसी पर जज बनना चाहते हैं जिस पर सभी ने आरोप लगाए हैं. प्रशांत भूषण ने लिखा, 'आशीष खेतान ने तहलका मैगजीन में काम करने के दौरान एस्सार समूह के पक्ष में कई लेख लिखे. यह कंपनी 2जी मामले में सीबीआई की चार्जशीट में है. इसके बाद एस्सार ग्रुप ने तहलका को फेस्ट करने के लिए 3 करोड़ रुपये दिए. ये पेड न्यूज का मामला है.'

पंकज गुप्ता के खिलाफ प्रशांत भूषण ने लिखा , 'पंकज गुप्ता ने बगैर पीएससी के अप्रूवल के शेल कंपनियों से 2 करोड़ का चंदा लिया. लेकिन ऐसे मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही नहीं, पार्टी ने लोकपाल एडमिरल रामदास को ही हटा दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement