Advertisement

सुनो करीना, मां बनने के बाद इतना आसान भी नहीं होगा काम करना...

बचपन में एक बात कभी समझ नहीं आई कि मां सारे काम कैसे फटाफट कर लेती थीं. शायद मां हाउस वाइफ थीं तो घर के साथ हम बच्चों पर भी ध्यान दे पाती थीं. लेकिन क्या एक वर्किंग मॉम के लिए भी ये उतना ही आसान होता होगा...

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा करीना कपूर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं और वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम में पूरी तरह एक्टिव हैं. करीना का कहना है कि वह बच्चे के आने के बाद भी काम से ब्रेक नहीं लेंगी और इसी तरह अपने काम में एक्टिव रहेंगी.

लेकिन Kareena Kapoor Khan, क्या सच में ये इतना आसान हो पाएगा जितना अभी लग रहा है. आंकड़ों की मानें तो मां बनना एक फुल टाइम जॉब है क्योंकि मां बनने के बाद जिंदगी की प्राथमिकताएं काफी बदल जाती हैं.

Advertisement

आइए जानें, नई मां से जुड़े कुछ तथ्य जो आपको भी हैरान कर देंगे...

1. मां बनने से पहले आपने जो प्लानिंग की होती है, उसमें और मां बनने के बाद की हकीकत में बहुत अंतर होता है.


2. सबसे ज्यादा खलल आपकी नींद पर ही पड़ता है और शुरुआत के 9 महीने तो आपकी खुद का कोई रुटीन नहीं रहता.


3. करियर के साथ ही पैसों की मजबूती भी कम हो जाती है. आंकड़े बताते हैं कि मां बनने के बाद महिलाओं की सैलरी ग्रोथ घट जाती है.


 4. बच्चा और काम, दोनों को मैनेज करना नहीं है आसान. और ये समस्या तो हर जगह है.

5. बच्चे की देखभाल से जुड़ी समस्याओं की वजह से अधिकतर महिलाएं अपना करियर खत्म कर देती हैं.

6. बच्चे की देखभाल में मां को देना पड़ता है अपना कीमती वक्त. जाहिर है, जॉब के साथ यह मैनेज करना मुश्किल है.

Advertisement


7. बच्चे के साथ ही घर का काम भी तो है जरूरी.

8. बच्चे को खाना खिलाना बच्चों का खेल नहीं है.


इन आकंड़ों को अगर करीना कपूर खान भी पढ़ लेंगी तो अपने फैसले पर एक बार फिर से सोचने पर जरूर मजबूर हो जाएंगी. मां बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसे निभाना वाकई आसान नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement