Advertisement

गर्भवती महिला मजदूर की मौत, हिरासत में चार

कालाहंडी की रहने वाली एक गर्भवती मजदूर महिला की ईंट के भट्टे पर काम करते समय मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भट्टा मालिक उससे जबरदस्ती काम करवा रहा था. उसे आराम करने की अनुमति भी नहीं दी, जिससे उसका रक्त चाप कम हो गया.

ईंट भट्टे पर काम करते समय महिला की मौत ईंट भट्टे पर काम करते समय महिला की मौत
BHASHA
  • करीमनगर ,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

तेलंगाना के करीमनगर में 24 साल की एक गर्भवती मजदूर की जबरदस्ती काम करवाने और समय पर चिकित्सा उपचार न मिलने पर मौत हो गई. पुलिस ने IPC की धारा 304 के तहत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतिका कालाहंडी के नारल गांव की निवासी थी. वह एक ईंट के भट्टे में काम करती थी. उसके गर्भवती होने के बावजूद भट्टा मालिक उससे जबरदस्ती काम करवा रहा था. उसे आराम करने की अनुमति भी नहीं दी, जिससे उसका रक्त चाप कम हो गया.

परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप
उप निरीक्षक ए जगन मोहन के बताया कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. महिला के रिश्तेदारों ने भट्टा मालिक और उसके सुपरवाइजरों पर महिला के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. हालांकि, महिला के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक हम मौत के सही कारण के बारे में कुछ नहीं बता सकते. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement