Advertisement

दर्द से तड़पती गर्भवती ने अस्पताल के बरामदे में बच्ची को दिया जन्म

यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी सीएचसी में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल के कारण एक गर्भवती महिला बरामदे में दर्द से तड़पती रही, लेकिन कोई स्वास्थ्यकर्मी उसकी मदद को नहीं आया. महिला ने अस्पताल के बरामदे में भी बच्ची को जन्म दिया.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • बिंदकी (फतेहपुर),
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:49 AM IST

यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी सीएचसी में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल के कारण एक गर्भवती महिला बरामदे में दर्द से तड़पती रही, लेकिन कोई स्वास्थ्यकर्मी उसकी मदद को नहीं आया. महिला ने अस्पताल के बरामदे में भी बच्ची को जन्म दिया.

जानकारी के मुताबिक, जिगनी गांव की रहने वाली रहमतुन (32) सुरक्षित प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई, लेकिन यहां उसे ताला लटकता मिला. परिजन समूचे अस्पताल में भटकते रहे , लेकिन कोई उनकी मदद करने को राजी नहीं हुआ.

दर्द से तड़पती महिला ने आखिरकार अस्पताल के बरामदे में ही एक बच्ची को जन्म दिया. साथ आई महिलाओं ने अपने हुनर से सुरक्षित प्रसव करा लिया. बाद में रहमतुन को एक प्राइवेट महिला चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उसे आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध हुई.

बताते चलें कि बिंदकी सीएचसी में फार्मासिस्टों और किसान यूनियन के सदस्यों के बीच विवाद और मारपीट के बाद से हड़ताल चल रही है. प्रसवोत्तर केंद्र में भी तालाबंदी कर दी गई है, जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है. पिछले दिनों नंदापुर के एक शख्स की भी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement