Advertisement

यूपी: अपने पैसे वापस मांगने गए अंधे एथलीट को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके एथलिट हितेश सचदेव को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा गया. घटना यूपी के पीलीभीत की है जहां शुक्रवार को जब उसने एक शख्स से कर्ज के पैसे वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट की गई. आरोपियों को इस बात पर भी तरस नहीं आई कि सचदेव देख नहीं सकता.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके एथलिट हितेश सचदेव को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा गया. घटना यूपी के पीलीभीत की है जहां शुक्रवार को जब उसने एक शख्स से कर्ज के पैसे वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट की गई. आरोपियों को इस बात पर भी तरस नहीं आई कि सचदेव देख नहीं सकता.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सचदेव शहर के चौक इलाके में रजत खंडेलवाल नाम के एक शख्स से मिलने गया था. खंडेलवाल ने उसके भाई से 11 लाख रुपये कर्ज लिए थे. लेकिन जब हितेश ने पैसे मांगे तो रजत ने अपने बेटे के साथ मिलकर उसे कमरे में कैद कर दिया और दोनों ने मिलकर उसे पीटना शुरू किया. आस पड़ोस के लोगों को जब चीखें सुनाई दी, तो उन्होंने हितेश को बचाया.

घटना के बाद सचदेव ने पुराणपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया है कि रजत खंडेलवाल ने उनके भाई से जो रकम ली थी, उसके बदले एक चेक थमाया था. लेकिन बैंक में चेक बाउंस हो गया.

थाने के इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने कहा, 'हमने जांच शुरू कर दी है. दोनों पार्टियों का पक्ष जानने के लिए उन्हें समन भेजा गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement