Advertisement

छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी शुरू, मुंबई पुलिस से केंद्र ने मांगा डोजियर

भारत सरकार ने छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए केंद्र ने मुंबई पुलिस से डॉन छोटा राजन पर डोजियर मांगा है. उसे भारत लाने की कार्रवाई में बीस दिन से ज्यादा का वक्त लग सकता है.

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

भारत सरकार ने छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए केंद्र ने मुंबई पुलिस से डॉन छोटा राजन पर डोजियर मांगा है. उसे भारत लाने की कार्रवाई में बीस दिन से ज्यादा का वक्त लग सकता है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी धनंजय कुलकर्णी के मुताबिक छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद से ही केंद्र सरकार लगातार मुंबई पुलिस के संपर्क में है. केंद्र के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस से छोटा राजन के बारे में एक डोजियर मांगा है.

कुलकर्णी ने बताया कि मुंबई में छोटा राजन के खिलाफ 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. मुंबई पुलिस बहुत जल्द ही सारी जानकारी केंद्र सरकार को सौंप देगी. इसके बावजूद छोटा राजन के इंडोनेशिया से भारत प्रत्यर्पण में करीब महीने भर का वक्त लग सकता है.

गौरतलब है कि रविवार को इंडोनेशिया के बाली शहर में छोटा राजन को एअरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था. यह कार्रवाई इंटरपोल की एक गुप्त सूचना के बाद की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement